धर्मशाला: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सुबह अपने एकदिवसीय निजी दौरे पर परिवार सहित धर्मशाला पहुंचे. भगवंत मान का हेलीकॉप्टर साई खेल मैदान में लैंड किया, जहां पर हिमाचल पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. साई खेल मैदान से मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस धर्मशाला के लिए रवाना हो गया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान परिवार सहित आज शाम 7.30 PM पर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल टीम के बीच होने वाले IPL के मुकाबले को देखेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का निजी दौरा:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दौरा निजी है, जिसके चलते प्रशासन ने भी शेड्यूल की जानकारी साझा नहीं की है. वहीं, DC कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान का निजी दौरा होने के चलते इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
सीएम सुक्खू मैच देखने आएंगे या नहीं फिलहाल संशय: बता दें कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आने की कोई आधिकारिक सूचना प्रशासन को नहीं है, लेकिन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान यहां मैच देखने पहुंच चुके हैं. वहीं, IPL के चेयरमैन अरुण धूमल मैच देखने के लिए पहुंचेंगे. बता दें कि अरुण धूमल अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं.