दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Jitesh Sharma In IPL 2023 : जितेश शर्मा की बल्लेबाजी के कायल हुए ब्राड हैडिन, कही ये बड़ी बात

Brad Haddin praised Jitesh Sharma : पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्राड हैडिन जीतेश शर्मा की बैटिंग के फैन हो गए हैं. उन्होंने जीतेश शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि पहले ही बॉल हिट करते हैं.

Jitesh Sharma
जीतेश शर्मा

By

Published : May 4, 2023, 5:03 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब किंग्स को आईपीएल के 46वें मैच में अपने घरेलू मैदान में हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले को पंजाब टीम भले ही हार गई हो, लेकिन इसके बाद पंजाब टीम के बल्लेबाज जितेश शर्मा खूब वाहवाही लूट रहे हैं. जितेश शर्मा ने अपने दमदार प्रदर्शन से पंजाब को जीत तो नहीं दिला पाई पर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसके चलते पंजाब के सहायक कोच ब्राड हैडिन ने जितेश शर्मा की खूब तारीफ की है. पंजाब किंग्स को मोहाली में मुंबई इंडियंस के हाथों बड़े स्कोर वाले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

पंजाब टीम के नवोदित विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाकर सबको अपनी ओर आकर्षित किया है. मुंबई ने पंजाब के 214 रन के स्कोर को बड़ी आसानी से 7 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था. लेकिन पंजाब के सहायक कोच ब्राड हैडिन ने जितेश के काउंटर अटैकिंग खेल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि 'वह अच्छी शुरूआत कर रहे हैं और उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो पहली गेंद से ही मारने की क्षमता रखते हैं. उनकी पहली गेंद से ही प्रहार करने की क्षमता कुछ ऐसी है, जिससे हम उनका ऊपरी क्रम में इस्तेमाल करना चाहते हैं और इस बात ने काम किया है. मुझे लगता है कि हम उनके बल्ले से ऐसी और पारियां देखेंगे'.

जितेश शर्मा ने लियाम लिविंग्स्टन के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की. वहीं, लियाम लिविंग्स्टन ने इस मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए. बतादें कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है जितेश शर्मा का आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है और यह वहां दिखाई देता है, जहां हम उनका मैच में इस्तेमाल करते हैं. जितेश ने पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.

पढ़ें-SRH vs KKR Match Preview : केकेआर और एसआरएच की कड़ी टक्कर आज, जानें कैसा है हैदराबादी पिच का मिजाज

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details