हैदराबाद: क्रिकेट के गलियारों में एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपनी दस्तक दे दी है. हाल ही में गुरूवार, 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल के आगामी 14वें सत्र के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. जहां टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को तीन बार कि चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि, पुजारा को एक टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है. ऐसे में सीएसके का उन्हें अपने साथ जोड़ना काफी हैरानी भरा रहा. हालांकि टीम के सीईओ के.एस. विश्वनाथन का ऐसा कहना है कि, पुजारा को टीम फ्रेंचाइजी ने एक रणनीति के तहत खरीदा है.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कासी विश्वनाथन ने कहा, ''भारतीय टीम के लिए उनका योगदान बहुत अहम रहा है और उसके लिए हम उनका सम्मान करते हैं. वह एक प्रतिबद्ध खिलाड़ी है और हम मानते हैं कि जो खिलाड़ी तकनीकी रूप से अच्छा है, वो किसी भी प्रारूप में खुद को ढाल सकता है.''