दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Prithvi Shaw Sapna Gill Row : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के खिलाफ केस, सपना गिल से हुआ था विवाद - Case on Prithvi Shaw

Prithvi Shaw Sapna Gill Row : आईपीएल के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शॉ का सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल के साथ विवाद हुआ था. विवाद के बाद पृथ्वी ने सपना के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. अब सपना ने शॉ पर मुकदमा ठोक दिया है.

Prithvi Shaw selfie row Sapna Gill moves court against cricketer, seeks registration of FIR
Prithvi Shaw selfie row Sapna Gill

By

Published : Apr 6, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:23 AM IST

मुंबई :सोशल मीडिया 'इन्फ्लुएंसर' सपना गिल ने बुधवार को मुंबई की एक अदालत में पृथ्वी शॉ के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई. सपना और शॉ के बीच दो महीने पहले अंधेरी के एक क्लब में झगड़ा हुआ था. सपना का आरोप है कि उसके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई थी. गिल ने मर्यादा भंग करने के आरोप में भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की.

सपना गिल के वकील अली कासिफ खान ने बताया कि शॉ और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, धारा 324 और धारा 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. गिल ने आरोप लगाया कि शॉ (23) ने फरवरी में उसके साथ मारपीट की थी. खान ने बताया कि शॉ और उसके दोस्त के खिलाफ आरोप के साथ शिकायत में एक सरकारी अस्पताल द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र संलग्न किया गया है.

खान ने बताया कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने और शॉ और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत एक प्राथमिकी ( प्रथम सूचना रिपोर्ट ) दर्ज नहीं करने के कारण एयरपोर्ट पुलिस थाने के कर्मियों के खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज की गई है. दोनों मामलों की सुनवाई 17 अप्रैल को होने की उम्मीद है. गिल को फरवरी में कुछ अन्य लोगों के साथ अंधेरी के एक होटल में सेल्फी लेने पर हुए विवाद के बाद गिरफ्तार किया गया था.

फिलहाल सपना जमानत पर बाहर हैं. मारपीट के मामले में जमानत मिलने के बाद गिल ने शॉ, उसके दोस्त आशीष यादव और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर उनकी मर्यादा भंग करने के आरोप में अंधेरी के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. हालांकि, पुलिस ने अभी तक मुंबई के इस बल्लेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

( पीटीआई- भाषा )

इसे भी पढ़ें-Sapna Gill Prithvi Shaw : सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर आपत्तिजनक तरीके से छूने का आरोप लगाया

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details