हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करारी शिकस्त देकर अपनी पहली जीत दर्ज की. लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल खेल रही है और यह उसकी पहली जीत है. इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में भी कुछ बदलाव हुआ है.
लखनऊ सुपर जायंट्स अब प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है, जबकि लगातार दो मैच हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स आठवें नंबर पर है. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि चेन्नई की टीम अपने दो शुरुआती मैच हार गई हो.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: KKR & RCB मैच के बाद पॉइंट टेबल के बदले समीकरण
प्वाइंट टेबल में अभी भी राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान ने एक ही मैच खेला है और उसके दो प्वाइंट हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होना है.
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी आईपीएल इतिहास की दूसरी सफल टीम चेन्नई लगातार दूसरी हार के बाद 8वें स्थान पर है. केन विलियमसन की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान पर है. जबकि संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्य अभी शीर्ष पर बरकरार है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने CSK को छह विकेट से रौंदा
बता दें कि लखनऊ ने पहले मैच से सबक लेते हुए चेन्नई के खिलाफ 211 रन का लक्ष्य हासिल किया है और सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है. सीएसके ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों ने इसे तीन गेंद शेष रहते ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. लखनऊ की तरफ से एविन लुइस ने 23 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. ये इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक है. इस जीत के बाद टीम को दो मैच के बाद पहला अंक मिला और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई.