दुबई:दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भले ही उनकी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को ग्रुप चरण में दो बार हराया है लेकिन प्लेऑफ के मुकाबले पूरी तरह अलग होते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उनका टूर्नामेंट अब शुरू हुआ है. दिल्ली का क्वालीफायर-1 में सामना चेन्नई से रविवार को दुबई में होगा.
फ्रेंचाइजी की जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें बहुत आश्वस्त होना चाहिए. हमने लीग मैचों में उन्हें दो बार हराया है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, प्लेऑफ खेल पूरी तरह से अलग हैं, और हमारा टूर्नामेंट वास्तव में अब शुरू होता है."
ये भी पढ़ें-नीदरलैंड और जर्मनी की विश्व कप क्वालीफाईंग में संघर्षपूर्ण जीत
उन्होंने कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि हम चेन्नई के खिलाफ खुद को सही मानसिकता में लाएं. वे भी एक बहुत अच्छी टीम हैं, वे पूरे टूर्नामेंट में हमारे साथ बराबरी पर रहे हैं. हम एक प्लेइंग ग्रुप के रूप में और एक फ्रेंचाइजी के रूप में उनका पूरा सम्मान करते हैं."
पोंटिंग का मानना है कि दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लीग चरण के फाइनल मैच में दिल्ली की हार से उनकी टीम को गलतियों पर विचार करने और क्वालीफायर-1 से पहले उसमें सुधार करने का मौका मिला है.
पोंटिंग ने कहा, "यह खेल के अंत को देखते हुए निराशाजनक था और जिस तरह से हम हारे हमारे लिए यह निराशाजनक था, लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं. मैं वास्तव में सोचता हूं, कि यह अच्छी बात है क्योंकि यह लड़कों को सोचने का मौका देगा कि हम रविवार के खेल के लिए कैसे सुधार कर सकते हैं और यह एक छोटा बदलाव है, इसलिए आपको चीजों को भूलकर अगले गेम पर ध्यान देना शुरू करना होगा."