जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि देश का क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की मदद के लिये हमेशा तैयार रहता है लेकिन यह फैसला क्रिकेटरों को करना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बने रहना चाहते हैं या नहीं.
आईपीएल में सोमवार को कोविड-19 की घुसपैठ हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर इस वायरस से संक्रमित पाए गए. इस कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उसका मैच स्थगित कर दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टाफ के कुछ सदस्यों का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है.
एक वेबसाइट के अनुसार ग्रीम स्मिथ ने कहा, "हमने खिलाड़ियों को सहयोग की पेशकश की है और यदि किसी तरह की चिंता होती है है तो खुद को उपलबध रखा है."