मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले गए पहले मैच में ही धमाल में जाने वाले खिलाड़ी मोहित शर्मा ने अपनी सफलता से खासे उत्साहित हैं. पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. मोहित ने बताया कि नेट गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन मैच खेलने का मौका मिलते ही अपना दमखम दिखा दिया.
मोहित शर्मा ने अपने खेल व तैयारी के बारे में बताते हुए कहा है कि जो खिलाड़ी नेट पर अच्छी प्रैक्टिस करता है, वह मैच में भी अच्छा है रिजल्ट देता है. गुजरात टाइटंस के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. इस मैच में रोहित शर्मा ने 4 ओवरों में मात्र 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
मोहित शर्मा ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए सैम करन और जितेश शर्मा जैसे दो ऐसे बल्लेबाजों को आउट किया, जो मैच में जमे हुए थे. इन दोनों खिलाड़ियों को आउट होने के बाद ही गुजरात टाइटंस की स्थिति मजबूत हुई और पंजाब की टीम बड़े स्कोर की ओर जाने से चूक गयी.