दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन - मुंबई इंडियंस

पीयूष चावला ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ''गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है. वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे. हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''

Piyush Chawla
Piyush Chawla

By

Published : May 10, 2021, 1:04 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला का कोरोना वायरस से निधन हो गया है. इस बात की जानकारी स्वयं पीयूष चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी.

पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें दिल्ली ले गए थे लेकिन वह कोरोना के खिलाफ अपनी इस जंग को नहीं जीत सके और आज उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांसे ली.

पीयूष चावला ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ''गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है. वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे. हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''

पीयूष ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशन कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा, ''जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी. आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है.''

मुंबई इंडियंस ने भी पीयूष के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुंबई ने ट्वीट किया, ''इस मुश्किल समय में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं."

याद दिला दें कि आईपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस ने पीयूष चावला को 2.4 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले वो आईपीएल में पंजाब किंग्स, केकेआर और सीएसके के लिए भी खेल चुके हैं. टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने 3 टेस्ट, 25 वनडे और सात टी-20 आई मैच खेले हैं. इस दौरान उनके खाते में 7 टेस्ट, 32 एकदिवसीय और चार टी-20 आई विकेट आई है.

बता दें कि बीते दिन आईपीएल-14 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का भी कोविड-19 के चलते निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details