नई दिल्ली :IPL 2023 के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी चौथी बड़ी जीत हासिल की है. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली टीम ने आरसीबी को 20 गेंद रहते हुए 7 विकेट से हराया. इस मुकाबले को जीतने के बाद दिल्ली के स्टार परफॉर्मर फिलिप सॉल्ट खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली अच्छा मौमेंटम पकड़ी रही है. दिल्ली के गेंदबाजों ने 20 ओवर में आरसीबी को 4 विकेट के नुकसान पर 181 के रन के स्कोर पर रोक दिया था. इसके साथ ही दिल्ली ने अपने लक्ष्य को 16.4 ओवरों में पूरा कर लिया था.
फिलिप सॉल्ट ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली. इससे दिल्ली टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. स्टार बल्लेबाज फिलिप ने कहा कि 'टीम के लिए प्रदर्शन करना और गेम जीतना अच्छा है. प्रतियोगिता की शुरूआत हमने कठिन की थी, लेकिन अब हमने कुछ गेम जीते हैं. मुझे लगता है कि हमारी गति अच्छी तरह से बन रही है'. फिलिप का कहना है कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कई बार अपने गेंदबाजों को मुश्किल चुनौतियां दी और वो उन पर खड़े उतरे. बल्लेबाजी इकाई के लिए यह अच्छा था कि वो टूर्नामेंट में सबसे मजबूत पक्षों में से एक के खिलाफ खुलकर खेले.