नई दिल्ली:मुंबई इंडियन्स के आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने का गर्व है और उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन की लोग लंबे समय तक बात करते हैं.
पोलार्ड ने शनिवार को सुपरकिंग्स के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 87 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियन्स को अकेले दम पर जीत दिलाई.
IPL-14 : रायडु पर भारी पड़े पोलार्ड, मुंबई अंतिम गेंद पर 4 विकेट से जीती
पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "सुपर किंग्स की टीम में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. हम इस मैच को आईपीएल की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला कह सकते हैं. जब आपके पास इतने अधिक अनुभव वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होते हैं. फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है."
वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने कहा, "आपको पता है कि आप इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. जब लोग व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करते हैं तो इस तरह की चीजें ही मायने रखती हैं."