अहमदाबाद: कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 91) की शानदार पारी के बाद हरप्रीत बराड़ की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हरा दिया. पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 145 रनों पर रोक दिया. पंजाब किंग्स ने आरसीबी को लगातार तीसरी बार हराया है.
पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अब छह अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. बैंगलोर को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर कायम है.
शिखर धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 20 लाख रुपये का दान
पंजाब से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 19 के स्कोर पर देवदत्त पडिकल (7) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली (35) और रजत पाटीदार (31) ने दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों पर 43 रन जोड़े.
यहां से बैंगलोर के विकेटों का गिरने का सिलसिला चलता रहा और टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई. कोहली ने 34 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जबकि पाटीदार ने 30 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया.
एबी डीविलियर्स (3), ग्लैन मैक्सवेल (0), शाहबाज अहमद (8), डेनियल सैम्स (3) तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए. अंत में हर्षल पटेल ने 13 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। काइल जेमिसन ने नाबाद 16 रन बनाए.
पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा रवि बिश्नोई ने दो और रायली मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन तथा मोहम्मद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.