दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBKS vs DC : पंजाब किंग्स के पास जीत एकमात्र विकल्प, दिल्ली कैपिटल्स बिगाड़ सकती है खेल - दिल्ली कैपिटल्स बिगाड़ सकती है खेल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में टीमों की स्थिति देख ऐसा लग रहा है कि आखिरी मैच तक प्ले ऑफ का रोमांच बना रहेगा और टीमें एक दूसरे की हार जीत के भरोसे ही क्वालीफाई करेंगी. आज के मैच को जीतने के लिए पंजाब किंग्स एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. वहीं दिल्ली खुद को अंकतालिका में सबसे नीचे नहीं रहने के लिए खेलेगी.

PBKS vs DC Head to Head Match Preview Dharmshala
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

By

Published : May 17, 2023, 11:17 AM IST

धर्मशाला : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन में पहली बार आज धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स अपना मुकाबला खेलने जा रही है. आईपीएल सीजन के 64वें मैच में आठवें स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स का मुकाबला अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ होगा. आज का मैच जीतकर पंजाब किंग्स की टीम खुद को प्ले ऑफ की रेस में बनाये रखने की कोशिश करेगी, क्योंकि अभी पंजाब किंग्स के पास प्ले ऑफ में जाने का मौका है.

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं और 6 मैचों में जीत हासिल की है. इस मैच के बाद पंजाब किंग्स की टीम को एक और मैच खेलना है. अगर इन दोनों मैचों में पंजाब किंग्स को जीत हासिल होती है और रन रेट थोड़ा बेहतर होता है तो चौथी टीम के रूप में वह अपने आप को प्ले ऑफ की रेस में शामिल करवा सकती है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में जीतने के बाद भी प्ले ऑफ में भले नहीं जाएगी, लेकिन खुद को सबसे निचले पायदान से ऊपर ले जा सकती है.

फिलहाल आईपीएल खेल रहीं 10 टीमों में से सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. इसलिए आज के मैच में शिखर धवन की कोशिश होगी कि वह गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल करके और विरोधी टीम दिल्ली को जल्द से जल्द आउट करें. लेकिन अगर वह पहले बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी कोशिश इस मैदान पर अधिक से अधिक रन बनाने की होगी. पंजाब इस मैदान पर 232 रनों का स्कोर बना चुकी है. इतना ही नहीं 111 रनों के अंतर से जीत भी हासिल कर चुकी है.

इस सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान ने टीम के लिए सर्वाधित रन बनाए हैं. धवन ने टीम के लिए खेले हए 9 मैचों में अब तक कुल 356 रन बनाए हैं. उनके अलावा केवल तीन अन्य बल्लेबाज ही 200 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं. जिसमें सिमरन सिंह ने 334, जितेश शर्मा ने 265 और सैम करन ने 216 रन बनाए हैं.

वहीं अगर गेंदबाजों की स्थिति देखी जाए तो पंजाब की उसमें अर्शदीप सिंह (16) और नाथन एलिस (12) ने ही अच्छी गेंदबाजी की है और दोनों ने 10 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज 10 विकेट लेने में सफल नहीं रहा है. तीसरे स्थान पर हरप्रीत बरार रहे हैं जिन्होंने 11 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. राहुल चहर और सैम करन का गेंदबाजी में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. दोनों ने केवल 7-7 विकेट हासिल किए हैं.

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हमेशा कांटे की टक्कर होती रही है. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली ने 15 मैच व पंजाब किंग्स ने 16 मैच जीते है. इस तरह से देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स पर पंजाब की थोड़ी सी बढ़त है. वहीं पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में दिल्ली को 31 रनों से हराया भी था.

इसे भी पढ़ें..Shubman Gill : शुभमन गिल के लिए लकी है 2023, 4 महीनों में 6 शतक लगाकर चमके, अब वर्ल्डकप में मचाएंगे धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details