धर्मशाला : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन में पहली बार आज धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स अपना मुकाबला खेलने जा रही है. आईपीएल सीजन के 64वें मैच में आठवें स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स का मुकाबला अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ होगा. आज का मैच जीतकर पंजाब किंग्स की टीम खुद को प्ले ऑफ की रेस में बनाये रखने की कोशिश करेगी, क्योंकि अभी पंजाब किंग्स के पास प्ले ऑफ में जाने का मौका है.
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं और 6 मैचों में जीत हासिल की है. इस मैच के बाद पंजाब किंग्स की टीम को एक और मैच खेलना है. अगर इन दोनों मैचों में पंजाब किंग्स को जीत हासिल होती है और रन रेट थोड़ा बेहतर होता है तो चौथी टीम के रूप में वह अपने आप को प्ले ऑफ की रेस में शामिल करवा सकती है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में जीतने के बाद भी प्ले ऑफ में भले नहीं जाएगी, लेकिन खुद को सबसे निचले पायदान से ऊपर ले जा सकती है.
फिलहाल आईपीएल खेल रहीं 10 टीमों में से सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. इसलिए आज के मैच में शिखर धवन की कोशिश होगी कि वह गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल करके और विरोधी टीम दिल्ली को जल्द से जल्द आउट करें. लेकिन अगर वह पहले बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी कोशिश इस मैदान पर अधिक से अधिक रन बनाने की होगी. पंजाब इस मैदान पर 232 रनों का स्कोर बना चुकी है. इतना ही नहीं 111 रनों के अंतर से जीत भी हासिल कर चुकी है.