नई दिल्ली :आईपीएल 2023 के लीग राउंड के मुकाबले अब आखिरी चरण में हैं, अब हर टीम के एक या दो मुकाबले खेलने हैं. केवल हैदराबाद के ही 3 मैच बाकी है, जिसमें वह उलटफेर कर सकती है. इसीलिए अभी तक कोई कोई टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है, लेकिन पहली तीन टीमें की स्थिति काफी मजबूत बनी हुयी है.
ऑरेंज कैप की रेस
अपनी अच्छी बल्लेबाजी के फॉर्म व सातवें अर्धशतक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस आईपीएल सीजन में 600 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह 12 मैचों में 154 की स्ट्राइक रेट से 631 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में काफी दूर निकल गए हैं. दूसरे स्थान पर रहे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 166 की स्ट्राइक रेट से 575 रनों बनाए हैं और उनसे 56 रन पीछे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे 13 मैचों में 498 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. उनके बाद मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने शुक्रवार रात गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तेजी से शतक बनाकर लंबी छलांग लगायी थी. सूर्यकुमार ने 190 के असाधारण स्ट्राइक रेट से अपने 479 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल 475 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वहीं डु प्लेसिस के सलामी जोड़ीदार विराट कोहली 438 रन के साथ छठे स्थान पर हैं. इस सीजन में तीन अन्य बल्लेबाज 400 के पार चले गए हैं, जिसमें सीएसके के रुतुराज गायकवाड़ (425), केकेआर के रिंकू सिंह (407) और नीतीश राणा (405) भी अच्छी बल्लेबाजी का जलावा दिखाया है.
वहीं अर्धशतकों की गिनती के मामले में डु प्लेसिस 7 अर्धशतक लगाकर सबसे आगे हैं, जबकि कोहली के छह अर्द्धशतक हैं. वहीं कॉनवे, डेविड वार्नर और आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल के पांच-पांच अर्धशतक हो गए हैं.