दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Points Table 2023 : KKR व RCB की जीत से अगर-मगर का दौर शुरू, रन बनाने में काफी आगे निकले फाफ डु प्लेसिस - ऑरेंज कैप की रेस

आईपीएल में टीमों का लीग राउंड आखिरी दौर में है, लेकिन अभी तक कोई कोई टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी. जानिए कौन सी टीम सबसे पहले प्ले ऑफ में जाएगी...

Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update
आईपीएल की रेस

By

Published : May 15, 2023, 10:48 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2023 के लीग राउंड के मुकाबले अब आखिरी चरण में हैं, अब हर टीम के एक या दो मुकाबले खेलने हैं. केवल हैदराबाद के ही 3 मैच बाकी है, जिसमें वह उलटफेर कर सकती है. इसीलिए अभी तक कोई कोई टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है, लेकिन पहली तीन टीमें की स्थिति काफी मजबूत बनी हुयी है.

ऑरेंज कैप की रेस
अपनी अच्छी बल्लेबाजी के फॉर्म व सातवें अर्धशतक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस आईपीएल सीजन में 600 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह 12 मैचों में 154 की स्ट्राइक रेट से 631 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में काफी दूर निकल गए हैं. दूसरे स्थान पर रहे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 166 की स्ट्राइक रेट से 575 रनों बनाए हैं और उनसे 56 रन पीछे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे 13 मैचों में 498 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. उनके बाद मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने शुक्रवार रात गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तेजी से शतक बनाकर लंबी छलांग लगायी थी. सूर्यकुमार ने 190 के असाधारण स्ट्राइक रेट से अपने 479 रन बनाए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस

गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल 475 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वहीं डु प्लेसिस के सलामी जोड़ीदार विराट कोहली 438 रन के साथ छठे स्थान पर हैं. इस सीजन में तीन अन्य बल्लेबाज 400 के पार चले गए हैं, जिसमें सीएसके के रुतुराज गायकवाड़ (425), केकेआर के रिंकू सिंह (407) और नीतीश राणा (405) भी अच्छी बल्लेबाजी का जलावा दिखाया है.

वहीं अर्धशतकों की गिनती के मामले में डु प्लेसिस 7 अर्धशतक लगाकर सबसे आगे हैं, जबकि कोहली के छह अर्द्धशतक हैं. वहीं कॉनवे, डेविड वार्नर और आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल के पांच-पांच अर्धशतक हो गए हैं.

इस सीज़न में अब तक पांच शतक बनाए गए हैं, पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के अलावा शतक बनाने वाले अन्य खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल (124), सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक (नाबाद 100) और कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर (104) और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं.

पर्पल कैप की रेस

पर्पल कैप की रेस
गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान 8.04 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लेकर पर्पल के हकदार बन गए हैं. वह विकेट लेने वालों की सूची में सबको पछाड़कर आगे निकल गए हैं. उनके बाद 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं. चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.

मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला भी सभी लेगस्पिनरों में आगे चल रहे हैं. चावला के साथ-साथ टाइटंस के मोहम्मद शमी, केआरआर के वरुण चक्रवर्ती और सीएसके के तुषार देशपांडे के 19-19 विकेट हैं. इसके साथ ही तीन गेंदबाज 16-16 विकेट लेकर चौथे स्थान पर दिख रहे हैं, जिसमें सीएसके के रवींद्र जडेजा, आरसीबी के मोहम्मद सिराज और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह शामिल हैं.

आईपीएल की अंक तालिका

वहीं टीमों की स्थिति को देखा जाय तो गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और मुबंई इंडियंस का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय है, केवल चौथे स्थान के लिए रेस में शामिल लखनऊ, बंगलोर व पंजाब की टीम कोई उलटफेर करेंगी तो ही इनमें से एक टीम बाहर हो पाएगी. दिल्ली और हैदराबाद की टीमें भी अभी किसी चमत्कार के जरिए प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद कर रही हैं.

इसे भी देखें...RR Vs RCB : करारी हार के साथ ही राजस्थान के नाम दर्ज हुए ये 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details