नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरुवार को खेले गए 56वें आईपीएल मैच के बाद अंक तालिका के साथ-साथ पर्पल और ऑरेंज कैप में भी परिवर्तन दिखाई देने की संभावना बढ़ गई है. अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस की टीम को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल करने के साथ साथ अपना रन रेट भी बेहतर कर लिया है. टीम के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल सारे गेंदबाजों को पछाड़ते हुए एक बार फिर से पर्पल कैप हासिल की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल केवल 2 रन से शतक बनाने के साथ ही साथ ऑरेंज कैप हासिल करने से चूक गए.
आपको बता दें कि अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम सबसे आगे हैं और 11 मैचों में सर्वाधिक 8 जीत के साथ 16 अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 मैचों में जीत हासिल करने के बाद कुल 15 अंक हासिल किए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसके 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. आज के मैच में जीत हासिल करते ही एक बार फिर मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी, जबकि गुजरात टाइटंस जीत हासिल करने के बाद सीधे अपने आप प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीम बन जाएगी.
ऑरेंज कैप की रेस में दक्षिण अफ्रीकन बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस 576 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल आरसीबी के बल्लेबाज से केवल 1 रन पीछे हैं. अगर वह कल अपना शतक पूरा कर लेते तो पहले स्थान पर काबिज होकर ऑरेंज कैप हासिल कर सकते थे. वहीं शुभमन गिल 469 रन बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. आज खेले जाने वाले मैच में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी.