मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 16वां सीजन धीरे-धीरे प्ले ऑफ की ओर बढ़ रहा है. अब होने वाली हर एक जीत हार से अंकतालिका में बदलाव देखने को मिलने लगा है. केकेआर ने जीत के साथ लंबी छलांग लगाते हुए आठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. लेकिन पर्पल व आरेंज कैप में कोई परिवर्तन नहीं दिखा. लेकिन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में आज का मैच जीतने वाली टॉप की 4 टीमों में अपना स्थान बनाने में सफल हो जाएगी.
जब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ साथ इस सप्ताह प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली टीमों की स्थिति क्लीयर होने लगेगी. वहीं निचली पायदान पर चल रही टीमों से कुछ बड़े उलटफेर की भी संभावनाएं बनी रहेंगी.
ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी बढ़त बनाए रखी है और इस सीजन में अब तक 500 से अधिक रन बनाने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं. उनके पीछे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 477 रन बनाए हैं और उनको 500 का आंकड़ा छूने के लिए केवल 23 और रनों की जरूरत है. वहीं शुभमन गिल भी इस रेस में तीसरे स्थान पर हैं, गिल ने 11 मैचों में 469 रन बना लिए हैं.