दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Orange And Purple Cap Race : जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, यहां देखें टीमों की स्थिति - ऑरेंज कैप की रेस

टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने की ओर अग्रसर है. वहीं ऑरेंज व पर्पल कैप की रेस में कई खिलाड़ी आगे पीछे होते दिख रहे हैं. आईपीएल के 52 मैचों के बाद खिलाड़ियों व टीमों की स्थिति ऐसी है...

Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update
ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस

By

Published : May 8, 2023, 12:09 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच धीरे-धीरे चरमोत्कर्ष की ओर बढ़ता जा रहा है. आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक खेले गए 52 मैचों के बाद ऑरेंज व पर्पल कैप की रेस में कई बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने एक दूसरे से बढ़त बनायी है. ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भारतीय व विदेशी खिलाड़ियों में दिलचस्प मुकाबला चल रहा है. ऑरेंज कैप के लिए आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस व पर्पल कैप में मोहम्मद शमी अपनी बढ़ बनाए हुए हैं, जबकि टीमों में पिछली चैंपियन गुजरात की टीम नंबर 1 पर चल रही है.

ऑरेंज कैप की रेस

ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 511 रन बना लिए हैं और वह 500 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 477 रन बनाए हैं और वह शुभमन गिल, डिवोन कानवे और विराट कोहली के साथ 400 रन से अधिक बनाने वाले 4 बल्लेबाजों में शामिल हैं, जबकि 7 बल्लेबाजों 300 से अधिक रन बनाया है.

अंक तालिका की रेस

इसके साथ ही अगर पर्पल कैप की रेस के देखा जाय तो यह ऑरेंज कैप के मुकाबले तेजी से बदल रही है. फिलहाल 19-19 विकेट लेकर मोहम्मद शमी, राशिद खान व तुषार देशपांडे एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में शामिल हैं, जबकि पीयूष चावला व यजुवेन्द्र चहल ने 17-17 विकेट हासिल करके खुद को टॉप 5 में बना रखा है. वहीं अर्शदीप सिंह ने 16 विकेट हासिल कर रखे हैं.

अंक तालिका की रेस

अगर टीमों की स्थिति देखी जाएगी तो पिछली चैंपियन गुजरात की टीम नंबर 1 पर खुद को कायम रखने में कामयाब रही है. वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स व तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 मैच जीत कर 4 चौथे स्थान पर है. यह स्थिति अब हर मैच में बदलती दिखेगी, क्योंकि अब नीचे की टीमों के द्वारा लगातार उलटफेर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें...KKR vs PBKS : कोलकाता में पंजाब किंग्स के सामने नीतीश पेश करेंगे तगड़ी चुनौती, ऐसे हैं आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details