नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन गेंदबाजों में जोरदार मुकाबला चल रहा है. कल के मैच में 4 विकेट झटकने के बाद मोहम्मद शमी ने सबको पछाड़ते हुए पर्पल कैप हासिल कर ली है. वहीं दिल्ली ने गुजरात को हराकर भारी उलटफेर करने की कोशिश की लेकिन नजदीकी हार जीत से अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति नहीं बदली.
ऑरेंज कैप की रेस
इस सीजन का तीसरा शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने ऑरेंज कैप हासिल की थी, लेकिन अगले दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर यशस्वी जायसवाल को पछाड़ कर टॉप पहुंच गए. इस तरह से देखा जाय तो पहले दो स्थानों के लिए इन्हीं दो दिग्गजों में टक्कर हो रही है.न चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 414 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वह इस सीजन में 400 रनों के आंकड़े को पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. साथ ही डु प्लेसिस के सलामी जोड़ीदार विराट कोहली 364 रनों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. इसके बाद सीएसके के रुतुराज गायकवाड़ (354) और अन्य खिलाड़ियों का नंबर आता है.
टॉप टेन बल्लेबाजों में रॉयल्स, आरसीबी और सीएसके के दो-दो बल्लेबाज हैं, जबकि गुजरात टाइटंस, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक-एक बल्लेबाज को जगह मिली है.
पर्पल कैप की रेस
गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदरा गेंदबाजी करते हुए न केवल 4 विकेट झटके, बल्कि 9 मैचों में 7.05 की इकॉनोमी से 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए. CSK के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी 17 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 11.07 है. इसके बाद आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान का नंबर आता है, जिन्होंने 15-15 विकेट हासिल किए हैं.
इसके बाद चार और स्पिनर 13-13 विकेट लेकर इस रेस में शामिल हैं. जिसमें पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस), रवींद्र जडेजा (सीएसके), आर अश्विन (रॉयल्स) और वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) का नाम गिनाया जा रहा है. उनके बाद दो अन्य स्पिनरों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (एलएसजी) और युजवेंद्र चहल (रॉयल) हैं, जिन्होंने 12-12 विकेट लिए हैं.
टीमों की स्थिति
वहीं टीमों की स्थिति देखा जाय तो पता चलेगा कि गुजरात टाइटन्स 9 मैचों में सर्वाधिक 6 जीत के साथ टॉप पर है, लेकिन कल के मैच में पहले नंबर की टीम गुजरात टाइटन्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया. इस के बाद भी दिल्ली की टीम रन रेट के हिसाब से अंक तालिका में सबसे नीचे ही है. दूसरे से लेकर 6ठे स्थान की रेस में वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरे व लखनऊ सुपर जाएंट्स तीसरे स्थान पर काबिज दिख रही हैं. जबकि बाकी टीमें 10 अंकों के साथ रेन रेट के हिसाब से पीछे हैं.
इसे भी देखें..Virat Kohli : सोमवार रात को गंवाए 1 करोड़, मंगलवार सुबह एक झटके में कमाए 8 करोड़