नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जैसे-जैसे मैच आगे की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कई नए खिलाड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अब तक खेले गए कुल 35 मैचों के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो पर्पल कैप की रेस में सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़कर गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अपनी बढत बना ली है. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस 405 रन बनाकर काफी लंबी बढ़त बना चुके हैं. लेकिन टीमों की स्थिति हर दिन तेजी से बदल रही है.
पर्पल कैप की रेस में शामिल राशिद खान ने 7 मैचों में कुल 14 विकेट हासिल किए हैं. इस तरह से उन्होंने 13 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ा है. वहीं यजुवेंद्र चहल और तुषार देशपांडे के 7 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे से चौथे स्थान पर 4 भारतीय गेंदबाज एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं.
अगर अरेंज कैप की रेस को देखें तो पता चलता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 405 रन बनाकर इस रेस में सबसे आगे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के डिवोन कानवे ने 314 रन बनाए हैं. उसके बाद तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 306 रन बना लिए हैं. उसके बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिले हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 284 रन बनाए हैं. वहीं पांचवें स्थान पर काबिज विराट कोहली ने 279 रन बनाए हैं.