नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग में 23 मैचों की समाप्ति पर ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस काफी कांटेदार होती जा रही है. अब तक खेले गए मैचों के आंकड़ों के आधार पर देखें तो कई नए खिलाड़ी इस रेस में शामिल होते जा रहे हैं. वही पुराने खिलाड़ी धीरे-धीरे नीचे खिसकते जा रहे हैं. गेंदबाजी व बल्लेबाजी के साथ साथ टीमों की स्थिति भी हर मैच के बाद तेजी से बदल रही है.
ऑरेंज कैप की रेस में अब तक कई दिनों से नंबर एक पर चल रहे शिखर धवन को कोलकाता नाइट राइडर के बल्लेबाज वेंकटेश्वर अय्यर ने शानदार शतक जड़ते हुए पछाड़ दिया है. वेंकटेश ने 5 मैचों में 46.80 की औसत से 234 रन बनाए हैं और शिखर धवन से मात्र 1 रन की बढ़त हासिल करते हुए. ऑरेंज कैप छीन ली है. वहीं पिछले मैच में न खेलने के कारण शिखर धवन के कुल 233 रन ही हैं. रेस में शामिल होने वाले तीसरे बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 228 रन बना लिया है. वह तेजी से रन बनाकर इस कैप की रेस को रोमांचक बना रहे हैं.
अगर पर्पल कैप के आंकड़े को देखें तो अब तक 3 गेंदबाजों ने 11-11 विकेट हासिल करके एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लखनऊ के मार्क वुड, राजस्थान रॉयल्स के युजवेन्द्र चहल और गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 11-11 विकेट हासिल कर रखे हैं. ये तीनों हर मैच में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए अपने विकेट की संख्या बढ़ाते जा रहे हैं और पर्पल कैप की रेस को दिलचस्प बना रहे हैं.