नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बल्लेबाजों व गेंदबाजों की रेस भी रोमांचक होती जा रही है. अगर अब तक खत्म हुए 15वें मैच के आंकड़ों के आधर पर देखा जाय तो पता चलता है कि ऑरेंज कैप की रेस में शिखर धवन ने अपनी बढ़त बना ली है तो वहीं पर्पल कैप की रेस में मार्क वुड का जलवा कायम है. मार्क वुड ने फिर से अपना स्थान हासिल कर लिया है.
आईपीएल के हर मैच के बाद अब बल्लेबाजों और गेंदबाजों के आंकड़े बदलने लगे हैं और टॉप के गेंदबाजों व बल्लेबाजों में एक दो परिवर्तन जरूर दिखायी दे रहे हैं. ऑरेंज और पर्पल कैप कैप की ताजा रेस में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन फिलहाल ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाकर भारी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 3 पारियों में 225 रन बनाए गैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ 189 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं अन्य खिलाड़ियों में डू-प्लेसिस व विराट कोहली के अलावा डेविड वार्नर शामिल हैं.