नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग राउंड के केवल कुछ गिने चुने मुकाबले शेष हैं. इसके बाद प्ले ऑफ के मैच होंगे. आईपीएल के 16वें सीजन के 65वें मुकाबले के खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में विराट कोहली के शानदार शतक से हरा दिया है. आठ विकेट से जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्ले ऑफ में जाने की संभावनाएं बरकरार हैं. अपनी आखिरी मैच जीतते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंतिम 4 टीमों में शामिल होकर प्ले ऑफ में चली जाएगी. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में अब फाफ डु प्लेसिस को पछाड़ना मुश्किल लग रहा है. जबकि पर्पल कैप में कई खिलाड़ियों के बीच रेस जारी रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोहली की शानदारी पारी से आरसीबी ने सिर्फ मैच जीता बल्कि अंक तालिका में चौथा स्थान पा लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 104 रनों की आतिशी पारी खेली तो उसके जवाब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने दिया और 100 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. इस शतकीय पारी से कोहली ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर आ गए. जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 71 रनों की पारी खेल कर इस सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.