नई दिल्ली :आईपीएल 2023 में खेलने वाली सभी टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है. ऐसे में 5 टीमों ने जीत के साथ अपनी शुरुआत की है तो वहीं 5 टीमों को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इन मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों और गेंदबाजों में ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग भी तेज हो गई है. पहले ही मैच में धुंआधार पारी खेलने वाले बल्लेबाज व शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो ऑरेंज कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल नंबर 1 पर चल रहे हैं. वही दूसरे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज तिलक वर्मा उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. साथ ही साथ तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली कायम हैं, जिन्होंने पहले मैच में टीम को शानदार जीत दिलाने वाली पारी खेली थी. यहां आप देख सकते हैं कि आईपीएल में टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं...