दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Orange and Purple Cap Race : इन दो खिलाड़ियों ने बनायी है बढ़त, जानिए कौन दे रहा टक्कर

आईपीएल 2023 में बल्लेबाजी के लिए ऑरेंज कैप की रेस और गेंदबाजी के लिए पर्पल कैप की रेस शुरू हो गयी है. यहां आप जान सकते हैं कि ताजा तालिका में कौन आगे चल रहा है और कौन उनको टक्कर देने की कोशिश कर रहा है....

Orange and Purple Cap Race in IPL 2023
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस

By

Published : Apr 3, 2023, 11:07 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2023 में खेलने वाली सभी टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है. ऐसे में 5 टीमों ने जीत के साथ अपनी शुरुआत की है तो वहीं 5 टीमों को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इन मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों और गेंदबाजों में ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग भी तेज हो गई है. पहले ही मैच में धुंआधार पारी खेलने वाले बल्लेबाज व शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो ऑरेंज कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल नंबर 1 पर चल रहे हैं. वही दूसरे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज तिलक वर्मा उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. साथ ही साथ तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली कायम हैं, जिन्होंने पहले मैच में टीम को शानदार जीत दिलाने वाली पारी खेली थी. यहां आप देख सकते हैं कि आईपीएल में टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं...

ऑरेंज कैप की रेस

इसके अलावा अगर पर्पल कैप के दावेदारों की बात की जाए तो उसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज मार्क वुड ने पहले ही मैच में 5 विकेट हासिल करके अपना दमखम दिखा दिया है. वह गेंदबाजों की लिस्ट में फिलहाल बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए स्पिन गेंदबाजी करने वाले यजुवेंद्र चहल 4 विकेट हासिल करके दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. तीसरे स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कायम हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किया है. यहां आप देख सकते हैं कि टॉप 5 गेंदबाज कौन कौन से हैं....

गेंदबाजी के लिए पर्पल कैप की रेस

इस तरह से देखा जाए तो जैसे-जैसे मैचों की संख्या आगे बढ़ती जाएगी यह रेस और भी दिलचस्प होती जाएगी. आप देखेंगे कि दूसरे मैचों के शुरू होते ही इसमें परिवर्तन दिखने लगेगा.

इसे भी जरूर पढ़ें...Mohammed Shami जल्द तोड़ेंगे इनका रिकॉर्ड, 100 विकेट के क्लब में शामिल होने की तैयारी में कई और खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details