नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों व गेंदबाजों का जलवा शुरुआती दौर से ही दिखने लगा है. सोमवार के मुकाबले के बाद एक बार फिर से ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदारों में रेस देखी गयी. हालांकि पहले नंबर पर चल रहे रूतुराज गायकवाड़ और मार्क वुड ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है, जबकि निचले स्थानों पर परिवर्तन दिखने लगे हैं और बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाते हुए रेस को दिलचस्प बना दी है.
सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हराकर अपने होम ग्राउंड में अपना जोर दिखाया है. चेपॉक के मैदान पर चार साल बाद जीत के साथ शानदार वापसी करके आईपीएल में अपनी पारी को आगे बढ़ाने की पहल शुरू की है. टीम के सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ ने एक और अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑरेंज कैप की रेस में खुद को आगे रखा है. इस तालिका में आप बाकी बल्लेबाजों से उनकी बढ़त को साफ साफ देख सकते हैं....
इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप के दावेदार वहीं पर्पल कैप की रेस में आगे चल रहे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मार्क वुड ने दूसरे मैच में भी 3 और विकेट चटकाकर गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया और अपने विकेट की संख्या 8 कर ली है. इनके बाद दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के ही स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई हैं, जिन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं. उसके बाद यजुवेन्द्र चहल, मोइन अली और अर्शदीप सिंह का नाम आता है.
इंडियन प्रीमियर लीग में पर्पल कैप के दावेदार इसके साथ साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की अंक तालिका में भी हर दिन बदलाव दिखने को मिल रहा है. फिलहाल ताजा सूची में राजस्थान रॉयल्स की टीम रन रेट के कारण अंक तालिका में सबसे आगे है. वहीं दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम है. यहां आप पूरी अंक तालिका देख सकते हैं कि कौन सी टीम फिलहाल कहां पर मौजूद है....
इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका इसे भी देखें..CSK के गढ़ को भेद नहीं पाई LSG, लखनऊ को 12 रनों से हराकर 16वें सीजन में दर्ज की पहली जीत