हैदराबाद:आईपीएल 2022 सीजन में 71 मुकाबले खेले जा चुके हैं. प्लेऑफ के एक क्वॉलीफायर मैच को लेकर अब तक टूर्नामेंट में एक हजार से अधिक छक्के लगाए जा चुके हैं, जो किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा है. रविवार (22 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन के आखिरी लीग-स्टेज मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बना. 1000वां छक्का पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया.
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक सीजन में 1000 छक्के लगे हैं. इससे पहले साल 2018 में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. साल 2018 में भी बल्लेबाजों ने कहर बरपा रखा था. टी-20 जैसी लीग में बड़े-बड़े शॉट लगना लाजमी है और फैंस खेल के इसी अंदाज को पसंद करते हैं. आईपीएल 11वें सीजन में भी खिलाड़ियों ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया था.
इस सीजन में कुल 872 छक्के लगे थे. जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हुआ था. लेकिन, इस साल (IPL 2022) ये आंकड़ा टूट गया है और संख्या हजार से अधिक पहुंच गई है. साल 2019 की बात करें तो आईपीएल के 12वें सीजन में कुल 784 छक्के का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. वहीं, साल 2020 में 734 छक्के लगने का रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: गुजरात टाइटंस के आईपीएल फाइनल में पहुंचने का सफर रहा दिलचस्प
जोस बटलर के नाम सबसे ज्यादा छक्के
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने 14 मुकाबलों में 629 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप उनके ही पास है. उन्होंने अब तक 37 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन हैं. लिविंगस्टोन ने अब तक 34 छक्के लगाए हैं. 32 छक्के लगाने वाले आंद्रे रसेल तीसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल ने अब तक 25 छक्के लगाए हैं और वे चौथे नंबर पर हैं. 22 छक्के लगाकर रोवमेन पॉवेल पांचवें नंबर पर हैं.
एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के क्विंटन डिकॉक ने लगाए
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाम एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. केकेआर के खिलाफ डिकॉक ने 140 रनों की पारी खेली और 10 छक्के लगाए. रॉबिन उथप्पा और जोस बटलर ने एक इंनिंग में नौ-नौ छक्के मारे हैं. वे क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने एक इंनिंग में आठ छक्के लगाए हैं. शिवम दूबे ने भी एक पारी में आठ छक्के लगाए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं.