दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022 Till Now: छक्कों का नया रिकॉर्ड...और इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर

आईपीएल 2022 में अब तक 1000 से ज्यादा छक्के लगाए जा चुके हैं. जोस बटलर के नाम न केवल ऑरेंज कैप है, बल्कि छक्के लगाने में भी वे सबसे आगे हैं. वहीं, IPL 2022 में अब तक 71 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लेकिन एक भी सुपर ओवर देखने को नहीं मिला है.

IPL 2022  IPL 2022 super overs  super overs in ipl history  super overs in ipl  IPL season  Number of sixes in ipl  1000 Sixes In Ipl 2022  आईपीएल 2022  आईपीएल में सुपर ओवर  आईपीएल 2022 में लगे 1000 छक्के  खेल समाचार  आईपीएल सीजन इतिहास
number-of-sixes-and-super-overs-played-so-far-in-ipl-season

By

Published : May 25, 2022, 10:37 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2022 सीजन में 71 मुकाबले खेले जा चुके हैं. प्लेऑफ के एक क्वॉलीफायर मैच को लेकर अब तक टूर्नामेंट में एक हजार से अधिक छक्के लगाए जा चुके हैं, जो किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा है. रविवार (22 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन के आखिरी लीग-स्टेज मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बना. 1000वां छक्का पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया.

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक सीजन में 1000 छक्के लगे हैं. इससे पहले साल 2018 में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. साल 2018 में भी बल्लेबाजों ने कहर बरपा रखा था. टी-20 जैसी लीग में बड़े-बड़े शॉट लगना लाजमी है और फैंस खेल के इसी अंदाज को पसंद करते हैं. आईपीएल 11वें सीजन में भी खिलाड़ियों ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया था.

आईपीएल सीजन में अब तक कितने छक्के लगे...

इस सीजन में कुल 872 छक्के लगे थे. जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हुआ था. लेकिन, इस साल (IPL 2022) ये आंकड़ा टूट गया है और संख्या हजार से अधिक पहुंच गई है. साल 2019 की बात करें तो आईपीएल के 12वें सीजन में कुल 784 छक्के का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. वहीं, साल 2020 में 734 छक्के लगने का रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: गुजरात टाइटंस के आईपीएल फाइनल में पहुंचने का सफर रहा दिलचस्प

जोस बटलर के नाम सबसे ज्यादा छक्के

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने 14 मुकाबलों में 629 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप उनके ही पास है. उन्होंने अब तक 37 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन हैं. लिविंगस्टोन ने अब तक 34 छक्के लगाए हैं. 32 छक्के लगाने वाले आंद्रे रसेल तीसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल ने अब तक 25 छक्के लगाए हैं और वे चौथे नंबर पर हैं. 22 छक्के लगाकर रोवमेन पॉवेल पांचवें नंबर पर हैं.

आईपीएल सीजन में अब तक कितने चौके लगे...

एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के क्विंटन डिकॉक ने लगाए

लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाम एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. केकेआर के खिलाफ डिकॉक ने 140 रनों की पारी खेली और 10 छक्के लगाए. रॉबिन उथप्पा और जोस बटलर ने एक इंनिंग में नौ-नौ छक्के मारे हैं. वे क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने एक इंनिंग में आठ छक्के लगाए हैं. शिवम दूबे ने भी एक पारी में आठ छक्के लगाए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: कोहली, रोहित और अश्विन टॉप-10 में बरकरार

किस टीम के सबसे ज्यादा छक्के

इस साल 1000 छक्कों में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 116 छक्के जड़े हैं. उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 113 छक्कों के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स 109 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर है. सबसे कम छक्कों का योगदान देने वाली टीमों में 69 छक्कों के साथ गुजरात टाइटंस और 86 छक्कों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं.

इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर...

इंडियंन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. इस सीजन या तो आईपीएल को नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान इतिहास दोहराएगी. आईपीएल 2022 में अब तक 71 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन एक भी सुपर ओवर देखने को नहीं मिला है. टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी सीजन एक भी सुपर ओवर न हुआ हो. इससे पहले भी पांच सीजन बिना सुपर ओवर के ही खेले गए हैं.

आईपीएल सीजन में अब तक कब-कब सुपर ओवर फेंके गए...

आईपीएल 2020 में हुए थे 4 सुपर ओवर

इससे पहले साल 2008, 2011, 2012, 2016 और 2018 सीजन में एक भी सुपर ओवर नहीं फेंका गया. वहीं, आईपीएल 2009 में 1, 2010 में 1, 2013 में 2, 2014 में 1, 2015 में 1, 2017 में 1, 2019 में 2, आईपीएल 2020 में 4 और आईपीएल 2021 में 1 सुपर ओवर की जरूरत पड़ी है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बेटे अर्जुन की हिम्मत बढ़ाने के लिए तेंदुलकर ने कही यह अहम बात

सुपर ओवर के क्या नियम हैं...

  • सुपर ओवर दूसरी पारी के खत्म होने के 10 मिनट बाद शुरू होता है
  • खेल में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है
  • सुपर ओवर मैच की पिच पर ही खेला जाता है
  • फील्डिंग प्रतिबंध मैच के आखिरी ओवर की तरह ही रहता है
  • सुपर ओवर में प्रत्येक टीम के केवल तीन बल्लेबाज (दो विकेट) और एक गेंदबाज को भाग लेने की अनुमति होती है
  • अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा
  • यह सिलसिला तब तक चलेगा, जब तक कि विजेता का फैसला नहीं हो जाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details