दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नॉर्खिया और रबाडा जानते हैं वॉर्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है: केविन पीटरसन - IPL latest news

केविन पीटरसन ने कहा, "नॉर्खिया और रबाडा जानते हैं कि वॉर्नर को कैसी गेंदबाजी करनी है. मुझे लगता है कि रबाडा पहले ही उन्हें चार-पांच बार आउट कर चुके हैं."

Nortje and Rabada know how to bowl to David Warner: kevin Pietersen
Nortje and Rabada know how to bowl to David Warner: kevin Pietersen

By

Published : Sep 24, 2021, 9:39 AM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि एनरिक नॉर्खिया और कगिसो रबाडा को पता है कि उन्हें डेविड वॉर्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है.

पीटरसन ने कहा, "नॉर्खिया और रबाडा जानते हैं कि वॉर्नर को कैसी गेंदबाजी करनी है. मुझे लगता है कि रबाडा पहले ही उन्हें चार-पांच बार आउट कर चुके हैं. वे जानते और समझते हैं कि वॉर्नर के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है. मुझे आश्चर्य नहीं लगा. मेरे ख्याल से वॉर्नर के लिए यह काफी कठिन मैच रहा."

ये भी पढ़ें-...पाकिस्तान को न कहना आसान है : उस्मान ख्वाजा

पीटरसन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऐसी टीम होगी जिसके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं खेलना चाहेगा.

पीटरसन ने कहा, "उन्होंने कल रात सोचा होगा कि अरे नहीं, दिल्ली कैपिटल्स नहीं. रबाडा और नॉर्खिया नहीं. ये दोनों नहीं. मुझे पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोई और टीम के खिलाफ खेलाओ. ये दोनों उसे गेंदबाजी करना जानते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details