नई दिल्लीःइंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को एक नया खिलाड़ी मिल गया है. लखनऊ की टीम ने 16 करोड़ की बोली लगाकर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर/बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल किया है. निकोलस के टीम में शामिल होने से लखनऊ को एक और विकेटकीपर का ऑप्शन मिल गया है. वहीं, क्विंटन डिकॉक तीन अप्रैल को अपनी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को ज्वाइन करेंगे. डिकॉक दक्षित अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच होने वाली वनडे सीरीज के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में देर से शामिल होंगे. फिलहाल साफ है कि एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और तीन अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह टीम में शामिल नहीं होंगे.
वहीं, लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी हैं, जो हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं. मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद से वह टीम के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. उनादकट, सैम्स और मोहसिन के रूप में तीन तीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के विकल्पों के अलावा टीम में मार्क वुड और आवेश भी हैं, जो तेज गेंदबाजी के बढ़िया विकल्प हैं. साथ ही उनका स्पिन गेंदबाजी विभाग भी काफी विविधता प्रदान करता है. अपने पहले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. एलिमिनेटर में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार गई थी.