दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला ये धाकड़ बल्लेबाज, बल्ले से रन निकालने में है माहिर

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच गुजरात टाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर है. टीम को एक धाकड़ बल्लेबाज और मिल गया है.

Lucknow Super Giants
लखनऊ सुपर जायंट्स

By

Published : Mar 26, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 4:52 PM IST

नई दिल्लीःइंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को एक नया खिलाड़ी मिल गया है. लखनऊ की टीम ने 16 करोड़ की बोली लगाकर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर/बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल किया है. निकोलस के टीम में शामिल होने से लखनऊ को एक और विकेटकीपर का ऑप्शन मिल गया है. वहीं, क्विंटन डिकॉक तीन अप्रैल को अपनी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को ज्वाइन करेंगे. डिकॉक दक्षित अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच होने वाली वनडे सीरीज के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में देर से शामिल होंगे. फिलहाल साफ है कि एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और तीन अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह टीम में शामिल नहीं होंगे.

वहीं, लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी हैं, जो हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं. मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद से वह टीम के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. उनादकट, सैम्स और मोहसिन के रूप में तीन तीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के विकल्पों के अलावा टीम में मार्क वुड और आवेश भी हैं, जो तेज गेंदबाजी के बढ़िया विकल्प हैं. साथ ही उनका स्पिन गेंदबाजी विभाग भी काफी विविधता प्रदान करता है. अपने पहले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. एलिमिनेटर में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार गई थी.

के गौतम, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टॉयनिस, डेनियल सैम्स और काइल मेयर्स जैसे ऑलराउंडर लखनऊ के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. सात में से दो ऑलराउंडर ऑफ स्पिन करते हैं. वहीं एक बाएं हाथ का स्पिनर है, तीन दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है. लखनऊ के मैच शेड्यूल की बात करें तो पहले 7 दिनों में लखनऊ के तीन मैच हैं. उनके पहले 6 मैच रात में खेले जाएंगे. ऐसे में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. वहीं, आईपीएल के नए नियम टॉस के बाद प्लेइंग-11 घोषित करने वाले नियम से भी टीम को फायदा मिलेगा.

2023 की टीम
केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयुष बदोनी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, के गौतम, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन ख़ान, नवीन उल हक, मार्क वुड, मयंक यादव.

Last Updated : Mar 26, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details