मुंबई : यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसका मुकाबला रविवार 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जो पहले ही महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में प्रवेश कर चुकी है. यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच को देखने के लिए भारत को जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भी स्टेडियम में पहुंचे हैं.
महिला प्रीमियर लीग के ऑफिसियल अकाउंट से स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे नीरज चोपड़ा की एक फोटो शेयर की है. जिसमें नीरज चोपड़ा ऑरेंज टी-शर्ट और काली कैप लगाए हुए हैं. इस फोटो में नीरज चोपड़ा खुलकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने स्टेडियम में पहुंचकर महिला खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया और वो खिलाड़ियों को चियर करते हुए दिखें. क्रिकेट फैंस भी अपने गोल्डन ब्वॉय को स्टेडियम में देखकर बहुत खुश दिखे. पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा अकसर क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम जाते रहते हैं.