दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Naveen Ul Haq Controversy : अफगान खिलाड़ी कोहली से पहले इन प्लेयर्स से भी ले चुका है पंगा - IPL 2023

Naveen Ul Haq Virat Kohli fight : अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक विराट कोहली के साथ विवाद से पहले और भी सीनियर खिलाड़ियों से उलझ चुका है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब नवीन का नाम झगड़े को लेकर सुर्खियों में आया हो.

Virat Kohli Mohammed Siraj Naveen ul haq
विराट कोहली मोहम्मद सिराज नवीन उल हक

By

Published : May 2, 2023, 4:50 PM IST

Updated : May 2, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली :IPL 2023 के 43वें मैच से शुरू हुआ विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर शानदार जीत हासिल की. लेकिन उसके बाद उसी मैदान में कोहली, नवीन और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त बहस हुई. यह दृश्य काफी शर्मनाक था. अफगानी खिलाड़ी नवील उल हक विवादों में घिरे हैं यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नवीन सीनियर प्लेयर्स के साथ पंगा ले चुके हैं. यह झगड़ा आखिर कैसे शुरू हुआ जानिए.

नवीन और किंग कोहली के बीच मैच की दूसरी पारी के दौरान तकरार शुरू हुई. इस पारी के 17वें ओवर में लखनऊ के लिए नवीन उल हक और अमित मिश्रा बल्लेबाजी कर रहे थे. उस दौरान नवीन ने विराट के पास जाकर कुछ बोला और फिर वापस क्रीज पर लौट गए. तभी अमित मिश्रा भी बीच में आए थे और नवीन उस समय भी कोहली को देखकर कुछ बोल रहे थे. लेकिन अमित मिश्रा और अंपायर्स ने उस समय विराट को वापस अपनी पोजीशन पर भेज दिया था. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. जब मैच समाप्त हो गया था, उसके बाद विराट कोहली ने नवीन से औपचारिक रूप से हाथ मिलाया था. लेकिन नवीन ने उनका हाथ झटक दिया. इसके बाद लखनऊ के कोच गौतम गंभीर बीच में आ गए और उनसे भी कोहली की नोकझोक हो गई.

इससे पहले भिड़े चुके हैं नवीन उल हक
लखनऊ टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी नवीन उल हक इससे पहले भी सीनियर प्लेयर्स को अपने तीखे तेवर दिखा चुके हैं. श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान नवीन और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बीच तकरार देखने को मिली थी. यह बात 2020 की है, जब नवीन की मोहम्मद आमिर और उसके बाद शाहिद अफरीदी से भिड़ंत हुई थी. उस दौरान आमिर ने नवीन की बॉल पर चौका लगाया था तो ग्राउंड पर दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस छिड़ गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच खत्म होने के बाद उस समय शाहिद अफरीदी ने नवीन से कहा था कि 'बेटा तुम्हारे जन्म से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ चुका हूं'. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने जब मैदान पर एक-दूसरे से हाथ मिलाया तो विवाद और बढ़ गया था.

हरभजन सिंह ने बताई झगड़े की पूरी कहानी
पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई तकरार की पूरी कहानी बताई है. हरभजन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. बतादें कि हरभजन सिंह मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे थे. इसलिए इस वीडियो को शेयर करके उन्होंने उस समय मैदान का आखों देखा हाल बयां किया है. उन्होंने कहा कि कोहली-गंभीर के बीच कहासुनी हुई. अब इसको लेकर बड़े सवाल खड़े होंगे कि गलती किसकी थी.

पढ़ें-Virat Kohli Reaction After Fight : गौतम गंभीर से तकरार के बाद कोहली का क्रिप्टिक पोस्ट, इशारों में कह दी बड़ी बात

Last Updated : May 2, 2023, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details