दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, घुटने की चोट के कारण IPL से बाहर हुए नटराजन - IPL Latest News

30 वर्षीय नटराजन ने इस सत्र में सनराइजर्स की तरफ से चार में से केवल दो मैच खेले. यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे.

T Natarajan
T Natarajan

By

Published : Apr 23, 2021, 10:46 AM IST

चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी.

30 वर्षीय नटराजन ने इस सत्र में सनराइजर्स की तरफ से चार में से केवल दो मैच खेले. यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, "नटराजन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे थे. वह उपचार के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गए थे लेकिन अब पता चल गया है कि भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिए फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिए शत प्रतिशत तैयार नहीं थे."

IPL-14 : पडिकल का नाबाद शतक, आरसीबी ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया

उन्होंने कहा, "उन्हें अब लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने उचित उपचार के बिना वापसी में जल्दबाजी दिखाई."

नटराजन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 और एक वनडे खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details