दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली, मैक्सवेल और डिविलियर्स में इस विकेट को सबसे खास मानते हैं हरप्रीत बरार - Punjab Kings

हरप्रीत बरार ने कहा, "मैं डिविलियर्स को ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डालना चाहता था. यही वजह है कि मैंने स्लिप में फील्डर खड़ा किया था. मैं डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन किस्मत से उनका विकेट मिल गया."

Harpreet Brar
Harpreet Brar

By

Published : May 1, 2021, 12:10 PM IST

अहमदाबाद: पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार का लक्ष्य एबी डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना था लेकिन सटीक रणनीति के कारण उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस खतरनाक बल्लेबाज का विकेट मिल गया.

ऐसा दुर्लभ ही होता है कि एक ही मैच में किसी एक गेंदबाज को विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और डिविलियर्स के विकेट मिल जाए और पंजाब के इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने यह कारनामा कर दिखाया.

बराबर ने कोहली और मैक्सवेल को बोल्ड किया और डिविलियर्स को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया. मैच में उन्होंने मात्र 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए और 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल रहे.

पंजाब की शानदार जीत के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा, "मैं डिविलियर्स को ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डालना चाहता था. यही वजह है कि मैंने स्लिप में फील्डर खड़ा किया था. मैं डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन किस्मत से उनका विकेट मिल गया."

उन्होंने कहा, "मेरी रणनीति सही लैंग्थ से गेंदबाजी करने की थी. गेंदबाज के खेलने के तरीके को देखकर लैंग्थ में बदलाव किया जाता."

IPL 2021: मेरा फ्रंट से लीड करना जरूरी था : राहुल

पिछले दो सत्र में तीन मैच खेल चुके बरार ने पहली बार आईपीएल में विकेट लिए हैं और पहली ही विकेट भारतीय कप्तान विराट कोहली की लेने में सफल रहे.

बरार ने कहा, "मैं मोगा से हूं. आज वहां सभी लोग खुश होंगे. उनकी दुआएं हैं कि मैं आज यहां हूं. एक बॉलर के पास कम्बैक करने का मौका होता है और मैनें वही किया आज. मेरा आईपीएल का पहला विकेट विराट पाजी का था और वह सबसे बढ़िया विकेट है. ख्वाब जैसा लग रहा है सब. उस समय एक-दो ओवर टाइम दिया, राहुल पाजी ने समझाया कि जैसा खेलता है, वैसा खेल. जब भी पंजाबी मैदान पर उतरता है, सभी को पता चल जाता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details