हैदराबाद: श्रीलंका के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की चेन्नई में एंजियोप्लास्टी हुई है. वह मौजूदा आईपीएल सत्र में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के मुताबिक मुरलीधरन की एक धमनी से ब्लॉकेज हटाने के लिए स्टेंट लगाया गया है और अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वो हैदराबाद की टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
बता दें कि मुथैया मुरलीधरन सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर गेंदबाजी कोच और मेंटोर के रूप में काम कर रहे हैं. साल 1996 में श्रीलंका के लिए वनडे विश्व कप जीत चुके मुरलीधरन के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.