हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के शुरू होने में अब बहुत कम दिनों का समय बचा है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे फैंस के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साह भी बढ़ता ही जा रहा है.
इसी बीच आईपीएल इतिहास की सबसे पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बढ़िया खबर सामने आ रही है. दरअसल, बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल-14 के लिए राजस्थान रॉयल्स के कैंप के साथ जुड़ गए हैं.
बता दें कि, मुस्तफिजुर रहमान को फरवरी में हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान टीम फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ में खरीदा था. ये पहला मौका होगा जब मुस्तफिजुर राजस्थान की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले वो इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.