दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Bookies Arrested Wankhede Stadium : आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 5 लोग गिरफ्तार

Bookies Betting at Wankhede Stadium IPL 2023 : मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम के अंदर गरवारे पवेलियन से पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों सटोरिये रविवार को आईपीएल के 22वें मुकाबेल के दौरान सट्टा लगा रहे थे.

By

Published : Apr 18, 2023, 12:35 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 12:47 AM IST

Bookie arrested
सट्टेबाज गिरफ्तार

मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 22वें मुकाबले के दौरान कुछ सट्टेबाज सक्रिय हो गए थे. मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे पवेलियन में मैच में सट्टा लगा रहे पांच लोगों पर शिकंजा कसा है. रविवार 16 अप्रैल को इस मैदान में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था. इस मुकाबले में मुंबई टीम ने केकेआर को 14 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट से हराया था. इस मैच में मुंबई की कमान रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी.

मुंबई और केकेआर फ्रेंचाइजी के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक था. इस मैच में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई टीम के लिए अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था. दोनों मजबूत टीमों को लेकर गरवारे पवेलियन में बैठे कुछ लोग सट्टेबाजी कर रहे थे, जिसके चलते मुंबई पुलिस ने वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर चेंबूर क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के जासूस स्टेडियम में और उसके आस-पास के एरिया में पहले से ही अपनी नजर बनाए हुए थे.

सटोरियों ने मोबाइल सट्टेबाजी ऐप का उपयोग करने की बात कबूल की और खुलासा किया कि वह मैच के दौरान अन्य सहयोगियों के साथ फेंकी जाने वाली प्रत्येक गेंद पर नजर रख रहे थे, ताकि सट्टा लगाकर भारी मुनाफा कमाया जा सके. गिरफ्तार आरोपियों में अजय हरिकिशन बवेजा (40), विवेक महेशचंद्र तिवारी (41), मनोज भैरूलालजी नारानीवाल (37), सुमितकुमार ललित धड्डा (44), और जकीउल्लाह अमन जियाउल्लाह खान (39) शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 10,400 रुपये की नकद राशि, स्टेडियम के मैचों के पांच टिकट, एक पासपोर्ट, 3 सिम कार्ड, 2 डेबिट कार्ड, लखनऊ-मुंबई फ्लाइट टिकट और नौ मोबाइल बरामद किए हैं. इनकी कुल कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रुपये होगी.

पढ़ें-BCCI Secretary Jay Shah : हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड से नवाजे गए जय शाह

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 18, 2023, 12:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details