मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 22वें मुकाबले के दौरान कुछ सट्टेबाज सक्रिय हो गए थे. मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे पवेलियन में मैच में सट्टा लगा रहे पांच लोगों पर शिकंजा कसा है. रविवार 16 अप्रैल को इस मैदान में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था. इस मुकाबले में मुंबई टीम ने केकेआर को 14 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट से हराया था. इस मैच में मुंबई की कमान रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी.
मुंबई और केकेआर फ्रेंचाइजी के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक था. इस मैच में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई टीम के लिए अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था. दोनों मजबूत टीमों को लेकर गरवारे पवेलियन में बैठे कुछ लोग सट्टेबाजी कर रहे थे, जिसके चलते मुंबई पुलिस ने वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर चेंबूर क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के जासूस स्टेडियम में और उसके आस-पास के एरिया में पहले से ही अपनी नजर बनाए हुए थे.