यूपी वॉरियर्स की टीम ने आज मुंबई इंडियंस का गुरूर तोड़ा है. यूपी ने 20वें ओवर तक गए इस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की है. 20वें ओवर में जीत हासिल करने के लिए यूपी वॉरियर्स को 5 रन चाहिए थे, सोफी एक्लेस्टोन ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर यूपी वॉरियर्स को शानदार जीत दिलाई है. इसी के साथ मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट में पिछले 5 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान भी टूट गया.
MI vs UPW WPL 2023 : यूपी वॉरियर्स ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का गुरूर, 5 विकेट से जीता मैच - wpl 2023
18:49 March 18
यूपी वॉरियर्स की शानदार जीत
18:28 March 18
15 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (97/4)
यूपी वॉरियर्स को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 30 गेंद में 31 रन चाहिए. यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज और ग्रेस हैरिस (31) और दीप्ति शर्मा (5) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
18:03 March 18
10 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (51/3)
यूपी वॉरियर्स को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 60 गेंद में 76 रन चाहिए. यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज ताहलिया मैकग्राथ (21) और ग्रेस हैरिस (9) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
17:39 March 18
5 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर (21/1)
यूपी वॉरियर्स की पारी के पांच ओवर पूरे हो चुके हैं. एलिसा हिली (8) और किरण नवगिरे (11) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
17:02 March 18
20 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (127/10)
यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों ने इस मैच में मुंबई इंडियंस की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को बड़ा स्कोर बनाने से रोका है. मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई है.
16:40 March 18
16वें ओवर में मुंबई को लगा छठा झटका
राजेश्वरी गायकवाड़ ने हुमायरा काजी को 4 रन के निजी स्कोर पर किया आउट
16:29 March 18
कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं आउट
14वें ओवर में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दीप्ति शर्मा ने किया आउट.
16:24 March 18
13वें ओवर में मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा
यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने अमेलिया केर को 3 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस स्कोर (77/4)
16:14 March 18
11वें ओवर में मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस की ओर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं हेले मैथ्यूज को सोफी एक्लेस्टोन ने 35 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (59/3)
16:06 March 18
10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (56/2)
मुंबई की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस की अब तक की बल्लेबाजी काफी धीमी रही है. हेले मैथ्यूज (35) और हरमनप्रीत कौर (7) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
15:59 March 18
मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज नेट साइवर-ब्रंट (5) को सोफी एक्लेस्टोन ने किया एलबीडब्ल्यू आउट. 8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (40/2)
15:47 March 18
मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा
यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज अंजलि सरवानी ने पारी के पांचवे ओवर में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को 7 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (30/1)
15:29 March 18
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी हुई शुरू
हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया की मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. यूपी वॉरियर्स की ओर से पहला ओवर राजेश्वरी गायकवाड़ ने फेंका. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (4/0)
15:14 March 18
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11 में एक बदलाव
श्वेता सहरावत की जगह पार्शवी चोपड़ा को यूपी वॉरियर्स ने अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया है. मुंबई ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
15:06 March 18
यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का किया फैसला
14:55 March 18
MI vs UPW
मुंबई : यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का 15वां मैच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस की कप्तान एक बार फिर टॉस हार गई हैं. यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. एलिसा हिली ने कहा कि हम चेज ज्यादा बेहतर कर करते हैं इसलिए हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मुंबई को इसकी (टॉस हारने की) अब आदत पड़ चुकी है. बता दें कि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है और अपने सभी पांच मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़