दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs LSG IPL 2023 Eliminator : मुंबई की पलटन से पार पाना लखनऊ के लिए नहीं होगा आसान, आंकड़े लखनऊ के पक्ष में - एम ए चिदंबरम स्टेडियम

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले जानिए आंकड़ों के अनुसार कौन-सी टीम किस पर भारी है और इस मैच के लिए दोनों की संभावित प्लेइंग-11 क्या हो सकती है...

MI vs LSG IPL 2023 Eliminator
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस

By

Published : May 23, 2023, 6:38 PM IST

Updated : May 23, 2023, 6:44 PM IST

चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को टाटा आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा. यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में हारने वाली टीम का आईपीएल का इस सीजन का अभियान समाप्त हो जाएगा, वहीं जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम के साथ मुकाबला करना होगा. इस बड़े मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं और अभ्यास करने के साथ-साथ अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. रोहित शर्मा की कमान वाली मुंबई इंडियंस की टीम पिछले कई मैचों से अच्छा खेल रही है ऐसे में उसे हराना क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि आंकड़े लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में हैं.

मुंबई इंडियंस के सभी मुख्य बल्लेबाज फॉर्म में लौट आएं हैं, रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकल रहे हैं, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में हैं. टीम डेविड और कैमरन ग्रीन भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. तिलक वर्मा ने भी अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है. जोफ्रा ऑर्चर और जसप्रीत बुमराह के न होने के बावजूद भी मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ में जगह बनाई है, इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा की दाद देनी होगी. कहीं न कहीं मुंबई इंडियंस की कमजोरी उसकी गेंदबाजी ही है. इस मैच में टॉस की भूमिका भी अहम होगी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पसंद करेंगे क्योंकि उनको पता है कि टीम के पास ऐसा बल्लेबाजी क्रम है तो 200+ के टारगेट को भी आसानी से हासिल कर सकता है. मुंबई की गेंदबाजी की कमान एक बार फिर अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला के हाथों में होगी जो 20 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

फॉर्म में लौटी मुंबई इंडियंस की टीम से लखनऊ सुपर जायंट्स का पार पाना आसान नहीं है. हालांकि आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मैच खेले गए हैं और तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत हासिल हुई है. लेकिन बता दें कि ये सभी मैच लीग स्टेज में खेले गए थे. प्लेऑफ के दवाब को झेलने में जो भी टीम कामयाब होगी वो टीम ही कल के इस महामुकाबले को जीतेगी. लखनऊ की टीम एक बैलेंस टीम नजर आती है. गेंदबाजी की कमान एक बार फिर युवा स्पिनर रवि बिश्नोई के हाथों में होगी जो 16 विकेट के साथ टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल ने अच्छी कप्तानी की है और बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स और निकोलस पूरन से एक बार फिर अच्छी पारी खेलने की उम्मीदें होंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स को अच्छे से पता है कि मुंबई इंडियंस की कमजोरी उसकी गेंदबाजी है, ऐसे में एलएसजी के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाना चाहेंगे.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

ये भी पढ़ें - Hardik Pandya ने क्वालिफायर-1 से पहले एमएस धोनी के लिए कही दिल को छू लेने वाली बात, आप भी जानिए

Last Updated : May 23, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details