आईपीएल 2023 सीजन में आज (12 मई) 57वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुंबई के जीत के हीरो रहे सुर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए मेडन आईपीएल शतक जड़ा. सूर्या ने 210.20 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 11 चौके और 6 जड़कर 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इशान किशन ने 31, कप्तान रोहित शर्मा ने 29, नेहल वढेरा ने 214.28 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंद में 15, विष्णु विनोद ने 30 रन बनाए. सूर्या की 103 रनों की पारी ने मुंबई इंडियंस को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया. 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 8 विकेट पर 191 रन ही बना पाई. गुजरात के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले राशिद खान 32 गेंद में 79 रन बनाकर नॉटआउट रहे रहा. विजय शंकर ने 29, डेविड मिलर ने 41 रन बनाए. इसके अलावा राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट और मोहित शर्मा ने 1 विकेट झटका. गुजरात टीम के खिलाफ आकाश मधवाल ने 3, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट चटकाए. इस लीग में मुंबई द्वारा अबतक खेले गए 12 मैचों में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में 3 नंबर पर है. वहीं, गुजराट ने अबतक खेले 12 मुकाबलों में से 8 जीते हैं. पॉइंट टेबल में गुजरात 16 अंके के साथ टॉप पर बरकरार है.
GT Vs MI : मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से रौंदा, सूर्या ने जड़ा मेडन आईपीएल शतक - हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा
23:29 May 12
GT Vs MI : मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
22:18 May 12
GT Vs MI LIVE : मुंबई को दो और सफलता
गुजरात को दो और विकेट का झटका लगा है. पीयूष चावला के 7वें ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर और कुमार कार्तिकय के 8वें ओवर की पहली गेंद पर अभिनव मनोहर बोल्ड हुए. 8 ओवर के बाद स्कोर 59/5. क्रीज पर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया मौजूद.
21:58 May 12
GT Vs MI LIVE : गुजरात की खराब शुरुआत, 3 विकेट गिरे.
गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही. गुजरात 4 ओवर में अपने 3 बेहतरीन बल्लेबाज खो दिए. ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. 4 ओवर में गुजरा का स्कोर 26/3
21:18 May 12
GT Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 218/5
मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 219 रन का टारगेट दिया है. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सूर्या ने 49 गेंद पर नाबाद 103 रन की पारी खेली. इसके अलावा इशान किशन 20 गेंद पर 31, विष्णु विनोद 20 गेंद पर 30, रोहित शर्मा 18गेंद पर 29 रन बनाए. गुजरात की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया.
21:08 May 12
GT Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा
मुंबई का पांचवां विकेट टिम डेविड के रूप में मिला. राशिद ने टिम डेविड का खुद कैच लपककर आउट किया.
20:59 May 12
GT Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट विष्णु विनोद के रूप में गिरा. मोहित शर्मा के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विष्णु बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट हुए. विष्णु ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए. 16 ओवर के स्कोर 153/4
20:22 May 12
GT Vs MI LIVE : राशिद को तीसरा विकेट मिला
राशिद खान मुंबई के बल्लेबाजों के ऊपर कहर बनकर टूट रहे हैं. तीसरा विकेट नेहाल वढेरा के रूप में राशिद ने लिया है. 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर नेहाल ने बॉल हिट की लेकिन बल्ले से लगकर बॉल स्टंप पर जा लगी. नेहाल ने 7 गेंद पर 15 रन बनाए. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव (13 गेंद पर 18 रन) और विष्णु विनोद मौजूद.
20:06 May 12
GT Vs MI LIVE : राशिद ने झटके शुरूआती दो विकेट
मुंबई इंडियंस का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. राशिद खान ने आते ही अपना जलवा दिखा दिया है. 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को स्लिप पर राहुल तेवतिया के हाथो कैच आउट कराया. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर इशान किशन को lbw आउट किया. रोहित ने 18 गेंद पर 29 रन और इशान ने 20 गेंद पर 31 रन बनाए. क्रीज पर सूर्यकुमार और नेहाल वढेरा मौजूद.
20:00 May 12
GT Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत हुई है. रोहित शर्मा और इशान किशन ने 29 गेंदों पर 50 रन की पार्टनरशिप कर ली है. रोहित 15 गेंद पर 28 रन और इशान 15 गेंद पर 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 51/0
19:33 May 12
GT Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ओपनिंग करने इशांत किशन और रोहित शर्मा आए हैं. गुजरात की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. एक ओवर के बाद स्कोर 6/0.
19:01 May 12
हार्दिक ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मुंबई : आईपीएल 2023 सीजन में आज (12 मई) 57वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुंबई के जीत के हीरो रहे सुर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए मेडन आईपीएल शतक जड़ा. सूर्या ने 210.20 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 11 चौके और 6 जड़कर 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इशान किशन ने 31, कप्तान रोहित शर्मा ने 29, नेहल वढेरा ने 214.28 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंद में 15, विष्णु विनोद ने 30 रन बनाए. सूर्या की 103 रनों की पारी ने मुंबई इंडियंस को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया. 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 8 विकेट पर 191 रन ही बना पाई. गुजरात के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले राशिद खान 32 गेंद में 79 रन बनाकर नॉटआउट रहे रहा. विजय शंकर ने 29, डेविड मिलर ने 41 रन बनाए. इसके अलावा राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट और मोहित शर्मा ने 1 विकेट झटका. गुजरात टीम के खिलाफ आकाश मधवाल ने 3, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट चटकाए. इस लीग में मुंबई द्वारा अबतक खेले गए 12 मैचों में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में 3 नंबर पर है. वहीं, गुजराट ने अबतक खेले 12 मुकाबलों में से 8 जीते हैं. पॉइंट टेबल में गुजरात 16 अंके के साथ टॉप पर बरकरार है.
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय.
गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें :MI vs GT : आज ही प्ले ऑफ की सीट पक्की करना चाहेंगे रोहित-हार्दिक, ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े