मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के 57वें मैच में अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही गुजरात टाइटंस की टीम का मुकाबला तीसरे नंबर की टीम मुंबई इंडियंस के साथ होने जा रहा है. आज खेले जाने वाले इस मैच में अगर मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करती है तो वह राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ कर फिर से तीसरे स्थान पर काबिज हो जाएगी. वहीं यह मैच जीतते ही गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीम बन जाएगी.
मुंबई इंडियंस की जीत से लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की मुश्किलें बढ़ेंगी लेकिन रोहित की टीम खुद को प्ले ऑफ की लिस्ट में शामिल कर लेगी. लेकिन अगर आज के मैच में गुजरात टाइटंस की जीत होती है को वह प्ले ऑफ में पहुंचने वाले पहली टीम बन जाएगी. दोनों टीमों के आंकड़े को देखा जाए तो पता चलता है कि गुजरात टाइटंस में अब तक 11 मैचों में 8 जीत हासिल करके 16 अंक हासिल कर लिए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 11 मैचों में कुल 6 जीत के साथ केवल 12 अंक हासिल कर पायी है. अगर वह आज का मैच जीत लेती है तो वह 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और राजस्थान लायंस की टीम को चौथे स्थान पर खिसका देगी.
आज के मैच में मुंबई इंडियंस अपने गेंदबाजी पर फोकस करेगी, ताकि अगर पहले गेंदबाजी करने का मौका मिले तो वह गुजरात टाइटंस को बड़ा स्कोर बनाने से रोक सके. वहीं अगर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो वह बोर्ड पर 200 से अधिक रन टांगने की कोशिश करेगी, ताकि गेंदबाजों को पर्याप्त रन डिफेंड करने के लिए दिया जा सके.
वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस का खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में सीधे क्वालीफाई कर ले और अपनी टीम को अंतिम 4 में पहुंचाने में सफल हो जाए.
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक मैच मुंबई इंडियंस ने और एक मैच गुजरात टाइटंस ने जीता है. वहीं अगर वानखेड़े के मैदान में खेले गए रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम ने यहां खेले गए 76 मैचों में से 46 में जीत हासिल की है, जबकि 29 मैचों में उसे हार मिली है. वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था. जबकि गुजरात टाइटंस ने यहां खेले गए अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है.