दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs GG WPL 2023 : लगातार पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस की शानदार जीत, गुजरात जायंट्स को 55 रन से हराया - ब्रेबोर्न स्टेडियम

Mumbai Indians vs Gujarat Giants
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स

By

Published : Mar 14, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 11:06 PM IST

23:00 March 14

मुंबई इंडियंस ने 55 रनों से जीता मैच

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 162 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए गुजरात 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में महज 107 रन बना पाई. हरलीन देओल ने गुजरात जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने 3-3 विकेट झटके और इस तरह मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवे मैच में जीत दर्ज कर ली.

22:52 March 14

18वें ओवर में गुजरात का नौंवा विकेट गिरा

मुंबई की गेंदबाज हेले मैथ्यूज ने तनुजा कंवर को शून्य के स्कोर पर किया आउट.

22:46 March 14

17वें ओवर में गुजरात को लगा आठवां झटका

मुंबई इंडिंयस की गेंदबाज नेट साइवर ब्रंट ने मैच में अपना तीसरा विकेट लेते हुए किम गर्थ (8) को किया आउट. गुजरात को अब जीत के लिए 18 बॉल में 68 रन चाहिए.

22:34 March 14

15 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (86/7)

गुजरात जायंट्स के हाथ से ये मैच फिसलता जा रहा है. मुंबई की गेंदबाज नेट साइवर-ब्रंट ने 15वें ओवर में गुजरात की बल्लेबाज स्नेह राणा को 20 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. गुजरात को जीत के लिए 30 बॉल में 77 रन चाहिए.

22:22 March 14

गुजरात जायंट्स का छठा विकेट गिरा

गुजरात के बल्लेबाज मुंबई की गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आ रहे हैं. 12वें ओवर में अमेलिया केर ने दयालन हेमलता (6) को किया आउट. 12 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (62/6).

22:13 March 14

10वें ओवर तक गुजरात की आधी टीम हुई आउट

अमेलिया केर ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर एश्ले गार्डनर (8) का विकेट लिया. 10 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (49/5).

22:09 March 14

गुजरात जायंट्स का चौथा विकेट गिरा

9वां ओवर करने आईं इस्सी वोंग ने हरलीन देओल को 22 रन के निजी स्कोर पर किया lbw आउट. 9 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (48/4).

21:50 March 14

छठे ओवर में गुजरात को लगे दो झटके

मुंबई की गेंदबाज हेले मैथ्यूज ने सबभिनेनी मेघना को 16 रन के निजी स्कोर पर और एनाबेल सदरलैंड को शून्य पर किया lbw आउट. 6 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (34/3)

21:45 March 14

5 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (29/1)

मैच की पहली बॉल पर विकेंट गंवाने के बाद गुजरात जाय्ंट्स के बल्लेबाज संभल कर बैटिंग कर रहे हैं. गुजरात की बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना (12) और हरलीन देओल (16) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:24 March 14

मैच की पहली बॉल पर गुजरात का विकेट गिरा

गुजरात की ओर से ओपनिंग करने सोफिया डंकले और सबभिनेनी मेघना मैदान पर उतरी. मुंबई की ओर से पहला ओवर लेकर आईं नेट साइवर-ब्रंट ने मैच की पहली गेंद पर ही सोफिया डंकले को किया आउट. 1 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (1/1)

21:05 March 14

20 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (162/8)

मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर की 30 गेंद में 51 रन और यास्तिका भाटिया की 44 रन की पारी की बदौलत 162 रन स्कोर किए हैं. गुजरात जायंट्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. गुजरात जायंट्स को अपना दूसरा मैच जीतने और मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट का पहला मैच हराने के लिए 163 रन बनाने हैं.

21:02 March 14

20वें ओवर में हरमन की फिफ्टी, गिरे दो विकेट

गुजरात की ओर से 20वां ओवर एश्ले गार्डनर ने फेंका. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर 2 चौके मारकर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर चौथी गेंद पर हरमन कैच आउट हो गईं. पांचवी गेंद पर अमनजोत कौर भी आउट हो गईं

20:58 March 14

हुमायरा काजी हुईं रन आउट

19वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में हुमायरा काजी हुईं रन आउट. 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (151/6)

20:53 March 14

मुंबई इंडियंस को लगा पांचवा झटका

18वें ओवर में गुजरात की गेंदबाज स्नेह राणा ने इस्सी वोंग को गोल्डन डक पर किया आउट. 18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (137/5)

20:52 March 14

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा

17वें ओवर की आखिरी गेंद पर तनुजा कंवर ने अमेलिया केर को 19 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (137/5)

20:33 March 14

मुंबई इंडियंस के 100 रन हुए पूरे

मुंबई इंडियंस ने पारी के 14वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. अमेलिया केर (11) और हरमनप्रीत कौर (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 14 ओवर की समाप्ति पर मुंबई इंडियंस का स्कोर (101/3)

20:25 March 14

13वें ओवर में मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा

मुंबई इंडियंस की ओर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं यास्तिका भाटिया अर्धशतक बनाने से चूंकि और 44 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गई हैं. 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (93/3)

20:20 March 14

11वें ओवर में मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज किम गर्थ ने नेट साइवर-ब्रंट को 36 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (75/2)

20:10 March 14

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (64/1)

मुंबई इंडियंस की टीम पहले ओवर में लगे झटके से उबर गई है. यास्तिका भाटिया (37) और नेट साइवर-ब्रंट (19) संभल कर बल्लेबाजी कर रही हैं.

19:47 March 14

5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (31/1)

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया(12) और नेट साइवर-ब्रंट (19) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:29 March 14

मुंबई इंडियंस को पहले ओवर में ही लगा झटका

हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के रूप में मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरीं. गुजरात जायंट्स की ओर से पहला ओवर डालने आईं एश्ले गार्डनर ने चौथी गेंद पर ही हेले मैथ्यूज को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (1/1)

19:14 March 14

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11 में दो बदलाव

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए हैं. लौरा और जॉर्जिया को बाहर कर सोफिया डंकले और एनाबेल सदरलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

19:00 March 14

गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस

गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

18:51 March 14

गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

मुंबई : गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच खेला जा रहा है. गुजरात के लिए मुंबई की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा क्योंकि मुंबई अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है. मुंबई अपने सभी चारों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है. वहीं, गुजरात जायंट्स चार मैचों में से सीर्फ एक में जीत हासिल कर चौथे स्थान पर है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट में एक बार फिर टॉस हारा गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11
सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान), मानसी जोशी.

Last Updated : Mar 14, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details