दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs DC : ओपनर्स से परेशान दिल्ली का कमजोर गेंदबाजी वाली मुंबई से मुकाबला आज - इंडियन प्रीमियर लीग

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी तो अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगी. वहीं रोहित की टीम इस मैच को जीतकर आईपीएल में जीत का खाता खोलना चाहेगी...

Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL Match Arun Jaitley Stadium
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर

By

Published : Apr 11, 2023, 1:34 PM IST

नई दिल्ली :मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मैच में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर भारी दिखती है. आज के मैच में दोनों टीमें इस आईपीएल सीजन की पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी. दिल्ली ने 3 मैच खेल कर तीनों हार गयी है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उनको भी हार का सामना करना पड़ा है. आज दोनों में से किसी एक टीम की जीत का खाता खुल सकता है.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई इंडियंस 17 बार जीत हासिल हुयी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 15 मैचों में जीत मिली है.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के आंकड़े

आईपीएल 2023 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी चिंता शायद उनकी ओपनिंग जोड़ी है. दोनों टीमों के ओपनर फेल रहे हैं. दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने तीन मैचों में दो अर्धशतक जरूर बनाए हैं, लेकिन उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ने तीन पारियों में सिर्फ 17 गेंदों का सामना किया है और बड़ी पारी खेलने में फेल रहे हैं.

मुंबई का सिरदर्द गेंदबाजी
मुंबई टीम का सिरदर्द उसकी गेंदबाजी है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा आर्चर पर काफी निर्भर थे, लेकिन वह भी घायल होकर उस तरह का योगदान नहीं दे पा रहे हैं, जैसी उनसे उम्मीद थी. आर्चर के खेलने को लेकर टीम अभी भी दुविधा में है. वहीं दिल्ली की टीम में खलील अहमद और मिचेल मार्श नहीं होंगे. खलील के पूरी तरह से फिट नहीं होने पर कैपिटल्स चेतन सकारिया को मौका दे सकती है.

रोहित का संघर्ष जारी
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में खेली गयीं अपनी 23 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इस दौरान उन्होंने केवल 19.58 की औसत और 120.20 की स्ट्राइक रेट से केवल 470 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल ने रोहित को टी-20 क्रिकेट में काबू में कर रखा है. रोहित ने अक्षर की 49 गेंदों पर केवल 41 रन बनाए हैं और 2 बार आउट भी हो चुके हैं.

ऐसे हैं अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
2019 के बाद से अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 31 टी20 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 23 मैच जीते हैं और 6 हारे हैं. वहीं दो मैच बराबरी पर छूटे हैं. पिछले हफ्ते जब कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना मैच खेला था तो तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी. इसलिए आज की पिच कैसी रहेगी और उस पर किसका पलड़ा भारी रहेगा. आज किसकी जीत होती है और अंकों का खाता खुलता है और कौन सी टीम सबसे फिसड्डी टीम बनती है, यह देखने वाली बात होगी.

इसे भी देखें..RCB vs LSG : मैच हार कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना बैठी है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details