मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. शनिवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करके घरेलू दर्शकों के बीच अपना हौसला बनाए रखने की कोशिश करेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले मैच में मिली जीत को आगे भी बरकरार कर आईपीएल में बेहतर शुरुआत करने की कोशिश करेगी.
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर इस आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा क्योंकि दोनों टीमों ने पिछले आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. आईपीएल की सबसे सफल टीमों और कप्तानों में गिने जाने वाले दोनों दिग्गजों का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
चेन्नई सुपर किंग्स अपने दो मुकाबलों में एक हार और एक जीत के साथ छठवें स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम एक मैच में हार के साथ 9वें स्थान पर काबिज है. मुंबई की टीम अब तक खेले गये एक मैच रॉयल चैलेंज बेंगलोर के साथ हार चुकी है. उसे अपने इस दूसरे मुकाबले में जीत की उम्मीद है. घरेलू मैदान पर अपने दर्शकों के बीच मुंबई इंडियंस की टीम जीत की लय पाने की कोशिश करेगी.