दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs CSK : रोहित-धोनी की कप्तानी के साथ-साथ पोलार्ड-ब्रावो की कोचिंग की भी परीक्षा - मुंबई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग में जब जब धोनी व रोहित की टीम आमने सामने होती है तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों का जोश कई गुना बढ़ जाता है. दोनों कप्तानों की कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी व फील्ड की हर एक गतिविधि देखने लायक होती है. आज एक बार फिर से दोनों दिग्गज आमने सामने होंगे..देखें कौन बाजी मारता है अबकी बार....

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Dwayne Bravo vs Kieron Pollard IPL 2023
रोहित-धोनी की कप्तानी की परीक्षा

By

Published : Apr 8, 2023, 1:23 PM IST

मुंबई :पांच आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा अबकी बार अगर मुंबई इंडियंस को अच्छी स्थिति में नहीं ला सके तो उनके विकल्प की भी तलाश शुरू हो जाएगी. इसीलिए जैसे-जैसे आईपीएल के मैचों की कड़ी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कप्तान रोहित शर्मा के खुद के प्रदर्शन के साथ साथ टीम के प्रदर्शन का दबाव बढ़ता जाएगा. पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा कायम रखा है, लेकिन अगर टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो टीम में बदलाव भी दिखेगा.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का यह खिलाड़ी व कप्तान के रूप में आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है. इसलिए वह एक बार फिर से अपनी टीम को एक ऐसी जगह पहुंचा कर विदाई लेना चाहते हैं, जहां लोग उनके नेतृत्व को याद करते रहें.

आज के इस मैच में वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाडी कीरॉन पोलार्ड व ड्वेन ब्रावो की कोचिंग स्टाइल की भी परीक्षा होगी. एक टीम का बल्लेबाजी कोच है तो दूसरा टीम को डेथ ओवरों में अच्छी बॉलिंग सिखा रहा है. अभी तक दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के स्टार परफॉर्मर रहे हैं, लेकिन अबकी बार दोनों को कोच के रूप में टीम से जोड़कर रखा गया है.

पोलार्ड-ब्रावो की कोचिंग की परीक्षा

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए रोहित शर्मा को अपने घरेलू मैदान पर कुछ खास रणनीति बनानी होगी. किंग्स की टीम में दीपक चाहर जैसा नंबर 11 पर लंबे हिट मारने वाला खिलाड़ी है. बल्लेबाजी के लिए अच्छी माने जाने वाली वानखेड़े की पिच पर दोनों टीमों के गेंदबाजों की परीक्षा होगी. वैसे अगर देखा जाए तो मुंबई की बल्लेबाजी में भी काफी दमखम है. रोहित शर्मा व सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ कैमरन ग्रीन और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर सकते हैं.

इस मैच में गेंदबाजी के मोर्चे पर मुंबई के लिए जोफ्रा आर्चर, जेसन बेनरडॉर्फ व अरशद खान के साथ साथ मौका मिलने पर कुमार कार्तिकेय व पीयूष चावला को अपनी विविधता का इस्तेमाल करना होगा. वहीं सिसंडा मागला व मिशेल सेंटनर की फिरकी के साथ साथ तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर व दीपक चाहर को पहले वाली गलती नहीं दोहरानी होगी. अन्यथा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टीम की सारी योजना पर पानी फेर देंगे.

धोनी व रोहित की टीम एकबार फिर आमने सामने

इन आंकड़ों को भी जानें

  1. मुंबई में अपने दर्शकों के बीच रोहित शर्मा की टीम ने सुपर किंग्स पर बढ़त बना रखी है. यहां पर खेले गए दस मैचों में से सात में जीत हासिल की है.
  2. पीयूष चावला का आईपीएल में अंबाती रायुडू के खिलाफ एक अच्छा रिकॉर्ड है, उन्होंने उन्हें 12 पारियों में 6 बार आउट किया है.
  3. चेन्नई की टीम मिचेल सेंटनर को टीम में बनाए रख सकती है, क्योंकि बाएं हाथ के उंगलियों के स्पिनर को सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को काबू में रखने के लिए लगाया जा सकता है. सेंटनर ने 7 टी20 पारियों में दो बार ही आउट किया है, लेकिन उनकी 56 गेंदों में सिर्फ 52 रन ही बना पाए हैं.
  4. इसके साथ साथ सूर्यकुमार को रवींद्र जडेजा की गेंदों पर भी कठिनाई होती है. टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ 55 गेंदों में केवल 43 रन ही बना पाए हैं, जबिक 3 बार जडेजा ने उनको आउट भी किया है.

वानखेड़े की पिच पर स्पिन के साथ साथ स्विंग और सीम मूवमेंट भी दिखती है. ऐसे में शनिवार को तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद मिल सकती है. वैसे आईपीएल के लिए अक्सर सपाट पिचें ही दी जाती हैं, जिनपर रन बनें. इसलिए ढेर सारे रन भी बनते हैं. इस मैच के भी हाई-स्कोरिंग होने की संभावना है और देखने वाली बात होगी कि आखिरकार मैच की बाजी किसके हाथ लगती है.

इसे भी देखें..MI vs CSK : चेन्नई के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने डेथ ओवर्स में बॉलिंग के दिए टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details