नई दिल्ली :आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों की चोट से पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस भी प्रभावित है. टीम के दो मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन चोट के कारण पहले ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी 7 में से 2 मैचों में ही खेले थे उसके बाद उनकी चोट उभर गई थी. इन सभी खिलाड़ियों के मैचों में न खेलने का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है और अब तक खेले गए 7 मैचों में से सिर्फ 3 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है. इन सब के बीच मुंबई इंडियंस ने इंग्लैड के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है.
मुंबई इंडियंस से जुड़े क्रिस जॉर्डन
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक मुंबई इंडियंस के खेमे ने बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज क्रीस जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है. जॉर्डन के टीम में जुड़ने से गेंदबाजी मजबूत होगी. आज रात 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है. टीम के कोच बाउचर पहले ही बता चुके हैं कि इस मैच के लिए जोफ्रा आर्चर उपलब्ध है. ऐसे में जॉर्डन के ओर टीम में शामिल होने से गेंदबाजी में मजबूती आएगी. हालांकि अभी तक मुंबई इंडियंस ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. राजस्थान रॉयल्स द्वारा रोहित शर्मा के बर्थडे पर पोस्ट की गई एक वीडियो में जॉर्डन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए दिखे हैं.