नई दिल्ली :मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के इस सीजन के प्लेऑफ में आखिरी में पहुंचने वाली टीम है. प्लेऑफ में एंट्री करने से पहले मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. RCB के खिलाफ शुभमन गिल ने सिक्स लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी और रॉयल चैलेंजर्स को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर का रास्ता दिखा दिया. शुभमन ने जैसे ही छक्का जड़ा तो मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े. क्योंकि मुंबई के रास्ते में आरसीबी रोड़ा बन रही थी.
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस ने ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. इसका एक वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. इसमें कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान रोहित शर्मा से लेकर टीम के सभी प्लेयर्स डांस करते और खुशी से उछलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस की जीत के बाद मुंबई इंडियंस ऐसे जश्न मना रही थी कि जैसे मुंबई ने ही मैच जीता है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुजरात के मैच जीतने पर सूर्या ने खुशी से अपनी वाइफ को गले लगाया और तिलक वर्मा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे.