मुंबई :मुंबई इंडियंस की क्रिकेट टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा को एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 30 अप्रैल को होने वाले आईपीएल के 42वें मैच के दौरान रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल करेंगे. इस दिन रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी के 10 साल पूरे करने जा रहे हैं. इस मौके पर मुंबई इंडियन की टीम कुछ स्पेशल प्लान कर रही है और इस मैच को रोहित शर्मा को डेडीकेट किया जा सकता है.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे अधिक सफल टीम कही जाती है, क्योंकि आईपीएल के सर्वाधिक खिताब मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते हैं. इस मौके पर मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा की जीती गई सभी 5 ट्रॉफियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैंस और फॉलोवर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
आप देख सकते हैं कि लोग उस पर अपने हिसाब से ट्वीट करके रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ लोग इस साल भी एक और ट्रॉफी जीतने की शुभकामना दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग हिटमैन के शानदार फॉर्म में वापसी करने के लिए सलाह दे रहे हैं.