बई:गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले चरण के लिये चोटिल मोहसिन खान की जगह अपनी मुख्य टीम में तेज गेंदबाजी आल राउंडर रूश कलारिया को शामिल किया.
कलारिया मुंबई इंडियंस टीम के साथ 'बैक-अप' खिलाड़ी के तौर पर अबुधाबी गये थे और इस 28 साल के खिलाड़ी ने अपना पहला आईपीएल अनुबंध भी हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें- Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज 19 सितंबर से