नई दिल्ली :मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में अपनी टीम के खिलाफ युवा यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी से बेहद प्रभावित हुए हैं. उन्होंने यशस्वी की सराहना करते हुए कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में खेल को अगले स्तर पर पहुंचाया है. 21 साल के खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त प्रदर्शन किया. यशस्वी की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट पर मजबूत स्कोर बना पाई.
यशस्वी जायसवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में 62 गेंदों में 124 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. यशस्वी इस पारी के साथ अपने आईपीएल का करियर का पहला शतक जड़ा. 30 अप्रैल को खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 213 रन का लक्ष्य दिया था. वहीं, मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 55, कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद में 44 और धुआंधार पारी खेलते हुए टिम डेविड 14 गेंद 45 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इसके चलते मुंबई इंडियंस ने 3 गेंद शेष रहते हुए बड़ी आसानी से अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया.