दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की डूबती नैया के कप्तान को अभी भी वापसी की उम्मीद

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से पटखनी दी. यह मुकाबई की इस सीजन में लगातार छठवीं हार है. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुंबई अपने पहले 6 मुकाबले हारी हो. इससे पहले साल 2014 में टीम पहले पांच मैच हारी थी. इस हार के बाद रोहित शर्मा बेहद निराश नजर आए. रोहित ने माना कि अभी तक वह एक सही विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं तलाश पाए हैं.

Mumbai Indians  captain Rohit Sharma  Rohit Sharma Statement  Sports News  Cricket News  ipl latest news  ipl today Match  ipl 2022  आईपीएल 2022  रोहित शर्मा का बयान  मुंबई इंडियंस
Mumbai Indians captain Rohit Sharma Rohit Sharma Statement Sports News Cricket News ipl latest news ipl today Match ipl 2022 आईपीएल 2022 रोहित शर्मा का बयान मुंबई इंडियंस

By

Published : Apr 16, 2022, 10:14 PM IST

मुंबई:मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पांच बार की चैम्पियन टीम के शनिवार को लगातार छठे मैच में हारने के बाद आईपीएल 2022 में वापसी की कोशिश की उम्मीद जताई है. शर्मा ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को जरूरी शुरुआत देने में नाकाम रहने की पूरी जिम्मेदारी भी ली. जबकि उनके समकक्ष केएल राहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 60 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाकर लखनऊ की जीत सुनिश्चित की.

शर्मा ने मैच के बाद कहा, मैं टीम को अच्छी शुरुआत न दिलाने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. जो वे मुझसे उम्मीद करते हैं. मैं वहां जाने और खेल का आनंद लेने के लिए वापसी करूंगा और ऐसा मैं वर्षों से कर रहा हूं. यह दुनिया का अंत नहीं है, हम पहले भी वापसी कर चुके हैं और हम फिर से वापसी करने की कोशिश करेंगे. शर्मा ने इस तथ्य पर खेद व्यक्त किया कि मुंबई लाइन अप को बड़ा स्कोर का पीछा करने में साझेदारियां नहीं मिलीं. ठीक वैसे ही जैसे राहुल ने लखनऊ की पारी के दौरान किया था. आईपीएल 2022 की छह पारियों में शर्मा ने 19 की औसत से सिर्फ 114 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: 'ईशान किशन 15 करोड़ रुपए में खरीदने लायक नहीं थे'

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, जो हमारी टीम के खिलाड़ियों ने नहीं की. हम अभी तक नहीं जीते हैं, लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है. मैं हर मैच के लिए जिस तरह से तैयारी करता हूं, उसमें खुद को तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं, यह अलग नहीं है.

इससे पहले, पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद, मुंबई की गेंदबाजी राहुल को आउट करने या रन-फ्लो को रोकने में असमर्थ थी. लखनऊ जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सतर्क था, उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 24 रन दिए, जबकि जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, फैबियन एलेन और टाइमल मिल्स जैसे अन्य गेंदबाजों के खिलाफ बड़े स्कोर आए.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: 'नवाबों' की नवाबी के आगे मुंबई ने लगाया हार का 'सिक्सर', LSG ने 18 रनों से दी पटखनी

बता दें कि मुंबई ने अभी तक जीत दर्ज नहीं की है, वे वस्तुत: प्रतियोगिता से बाहर हैं और उन्हें अपने बाकी मैचों में जीत की तरफ होना चाहिए, जो कि आसान नहीं लगता है. शर्मा ने यह भी कहा कि मुंबई अभी भी टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा:

  • 41 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 27 मार्च
  • 10 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
  • 3 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 6 अप्रैल
  • 26 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 9 अप्रैल
  • 28 रन बनाम पंजाब किंग्स, 13 अप्रैल
  • 6 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 16 अप्रैल

ABOUT THE AUTHOR

...view details