पुणे:मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर मैच के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया है. बुधवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से था. ये मैच पंजाब ने 12 रनों से जीत लिया. सीजन में यह दूसरी बार हुआ है, जब मुंबई ने तय समय के अनुसार ओवर डालने में देरी की है, जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा पर 24 लाख रुपए और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख या 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल ने एक बयान में कहा कि मुंबई इंडियंस पर 13 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित सीजन में टीम का दूसरा अपराध था.