मुंबई : यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की स्टार तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने इतिहास रच दिया है. इस्सी वोंग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर महिला प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक हासिल की है. इस्सी वोंग ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वोंग के इस शानदार प्रदर्शन के बल पर मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई.
कैसे हासिल की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस के लिए 13वां ओवर डालने आई इस्सी वोंग ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 3 विकेट हासिल किए. दूसरी बॉल पर उन्होंने किरण नवगिरे को सिवर ब्रंट के हाथों कैच आउट कराया, फिर तीसरी गेंद पर सिमरन शेख को वोंग ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर वोंग ने यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज सोफी एकलस्टन को बोल्ड कर महिला प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक अपने नाम की. बता दें की WPL के 9 मैचों में खेलते हुए इस्सी वोंग ने अबतक कुल 12 विकेट हासिल किए हैं.